जोधपुर : यौन शोषण केस में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम 15 दिन के उपचार के बाद बुधवार को पुणे से जोधपुर पहुंचा. आसाराम की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में उसके श्रद्धालु जमा हो गए. पुलिस ने उन्हें एक निश्चित सीमा में रोके रखा. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
एयरपोर्ट थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि आसाराम को पुणे के माधव बाग आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार के लिए हाईकोर्ट से 15 दिन की पेरोल मिली थी. इसके चलते रातानाडा थाना पुलिस के जवान उपचार के समय पूरे समय उनके साथ रहे. हाईकोर्ट के निर्देश पर आसाराम ने ही पूरा खर्च उठाया था. इससे पहले बुधवार को आसाराम जोधपुर की फ्लाइट पकड़ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भी उनके भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट से आसाराम को जेल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच पुणे रवाना हुआ आसाराम, माधवबाग आयुर्वेद अस्पताल में होगा इलाज
तीन बार मिल चुकी है आसाराम को पेरोल : राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को उपचार के लिए 15 दिसंबर को तीसरी बार 17 दिन की पेरोल दी थी. कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि आसाराम के साथ पुलिस के जवान रहेंगे. इससे पहले 7 नवंबर को 30 दिन की पैरोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी, जबकि उससे पहले अगस्त में 7 दिन की पैरोल मिली थी. तब भी वह पुणे गए थे. आसाराम को हृदय रोग सहित कई तरह की बीमारियां हैं, जिनका वह उपचार आयुर्वेद पद्धति से करवा रहा है.