जोधपुर. गैर सरकारी संगठन बनाकर हजारों महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने के नाम पर ठगी करने वाले को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसकी लोकेशन के आधार पर उसे ट्रैस कर ऋषिकेश के पास से पुलिस उसे पकड़ कर लाई है. आरोपी टॉप 10 आरोपियों की सूची में शामिल है.
माता का थान थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं ने एक रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि पर्यावरण संरक्षण जन, कल्याण समिति चलाने वाले जयपुर निवासी भूपेन्द्रसिंह धिरावत ने वर्ष 2021 सितंबर में ऑफिस खोला था. जिसके मार्फत यह बताया जाता था कि यह संस्था महिलाओं को घर बैठे रोजगार प्रदान करवाएगी. इसके लिए एक ग्रुप में 15 महिलाएं होने की शर्त थी. जिसके लिए प्रति सदस्य 300 रुपए और ग्रुप के लिडर को 900 रुपए और एक ग्रुप से 5100 रुपए जमा करवाने को कहा गया.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में लाखों की ठगी के आरोपी को मुर्गा बनाया, जमकर बरसाए लात-घूंसे
बताया गया कि सदस्यता शुल्क जमा होने पर ग्रुप को मसाले भेजने और प्रत्येक महिला को को 250 से 300 रुपए प्रति दिन की मजदूरी मिलने की बात कही गई. इससे प्रभावित होकर महिलाओं ने 121 ग्रुप बनाकर कुल 1935 लोग जोड़े. साथ ही 121 ग्रुप लीडर सहित सबसे सदस्यता शुल्क के रूप में कुल राशि 621300 नकद जमा करवा दी. इसके अलावा एक अन्य महिला ने भी 30 ग्रुप तैयार करके दिए. 30 ग्रुप की कुल राशि 153000 नकद जमा करवा दी. संस्था के लोगों ने कहा था कि 45 दिन में सबके पास मसाले पहुंच जायेंगे. जिसके बाद वे अपना कारोबार शुरू कर सकेंगी.
लेकिन करीब 3 महीने बीतने पर भी कार्य शुरु नहीं हुआ. इसके बाद महिलाओं ने जोधपुर में संस्था का कार्य संभालने वाले से सम्पर्क साधने का प्रयास किया. कुछ दिन वो दिलासा देता रहा.बाद में फोन पर बातचीत करना बन्द कर दिया. कुछ दिनों बाद आफिस को ताला लगाकर फरार हो गए. दिसंबर 2021 में पुलिस में मामला दर्ज हुआ. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि 300 ग्रुप की सदस्यता का शुल्क लेकर आरोपी फरार हो गया. लेकिन आरोपी पकड़ा नहीं जा सका.
पढ़ें: दौसाः भैंस के नाम पर लोन दिलाने पर लाखों की ठगी, ग्रामीणों ने किया पुलिस के खिलाफ़ प्रदर्शन
ऋषिकेश से पकड़ा आरोपी को: पुलिस ने बताया कि आरोपी हर जगह पर छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर राशि वसूल कर गायब होता था. ऐसे में लोग उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते थे. नागौर जिले में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई, तो वहां पर समझौता कर लिया गया. जोधपुर के मामले को लेकर लगातार पड़ताल की जा रही थी. हाल ही में उसके ऋषिकेश में होने की जानकारी मिली, तो यहां से एक स्पेशल टीम भेजी गई. टीम ने वहां रुक कर भूपेंद्र सिंह को दस्तयाब किया और जोधपुर लाकर गिरफ्तार किया.
6 जिलों में हजारों महिलाओं से ठगे लाखों: पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि भूपेंद्र सिंह जोधपुर के अलावा नागौर, अजमेर, जयपुर, कोटा, बूंदी सहित अन्य जिलों में हजारों ग्रुप बनाकर करीब 30000 महिलाओं से इस तरह की ठगी कर चुका है. जयपुर के वैशाली नगर निवासी भूपेद्र सिंह ठगी करने के बाद गायब हो जाता है. उतराखंड, दिल्ली के आसपास ही रहता है. जोधपुर पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. ऐसे में हाल ही एक इनपुट मिलने पर टीम बनाकर उसके पीछे लगाया था उसे पकड़ा जा सका.