बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के जैतिवास गांव में हुए जवरीलाल तिहरे हत्याकांड में आरोपी को फांसी देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. उधर, हत्याकांड के मारे गए परिवार के मुख्या जवरीलाल के दादा बुधाराम बावरी की शुक्रवार को सदमे से मौत हो गई.
बता दें कि जैतिवास गांव के बाहर बने अस्थाई डेरे में 29 जून रात को हुए जघन्य तिहरे हत्याकांड का आरोपी मोतीराम सरगरा पुलिस रिमांड पर है. आरोपी से बिलाड़ा पुलिस की ओर से गहन पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : 3 लोगों की हत्या से दहला जोधपुर का बिलाड़ा...गांव में दहशत
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शुक्रवार को जैतिवास गांव के बाहर इजारे पर लिए आरोपी के खेत में बने मोबाइल टावर के पास छुपाया धारदार हथियार कसी को बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी से हत्याकांड के मुख्य कारणों के बारे में गहन पूछताछ कर रविवार को रिमांड की अवधि पूरी होने से पहले मामले का पटाक्षेप करना चाह रही है.
यह भी पढ़ें : जोधपुर: तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार
बावरी समाज लामबंद जैतिवास गांव के बाहर हुए जघन्य तिहरे हत्याकांड के बाद बावरी समाज में गहरा रोष व्याप्त हैं. समाज के लोगों ने मृतक परिवार को मुख्यमंत्री कोष से 50 लाख का आर्थिक पैकेज और अनाथ हुऐ तीनों बच्चों के भरण-पोषण और शिक्षा के लिए व्यवस्था, बढ़े होने पर सरकारी नौकरी की भी मांग रखी है. जिसके चलते समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर एक दिन का धरना भी दिया था. अब इस मामले में बावरी समाज के शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों ने 6 जुलाई मंगलवार को मृतक परिवार की शोक सभा में महापंचायत बुलाई हैं.