ETV Bharat / state

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, कहा - खौफ में है गहलोत सरकार, हार से बचने को लगाई छात्र संघ चुनाव पर रोक - जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खौफजदा है और सीएम हार के भय से छात्र संघ चुनाव नहीं होने दे रहे हैं.

Ravindra Singh Bhati big statement
Ravindra Singh Bhati big statement
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 6:54 PM IST

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी

जोधपुर. राज्य की गहलोत सरकार के छात्र संघ चुनाव पर रोक के फैसले से छात्र नेता खासा नाराज हैं. इसके विरोध में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. वहीं, इस पूरे मसले पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि गहलोत सरकार खौफजदा है. यही वजह है कि सोची समझी रणनीति के तहत छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई गई है. भाटी ने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए, क्योंकि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ चुनाव से होकर गुजरती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद भी छात्र संघ की सियासत कर आगे बढ़े हैं, लेकिन आज बड़ा आश्चर्य होता है कि वो चुनाव को नहीं होने दे रहे हैं.

खौफ में है गहलोत सरकार - भाटी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना की बात करते हैं तो प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कौन सी आचार संहिता के नियमों की पालना की जाती है. ऐसा लगता है कि सरकार को डर है कि अगर छात्र संघ चुनाव में उनकी पार्टी के छात्र संगठन की हार हुई तो उसका असर विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. इसी डर से सरकार ने यह निर्णय लिया है, जिसका सभी छात्रों को विरोध करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को अपनी इस मांग को लेकर कल संघर्ष करना होगा, तब कहीं जाकर सरकार घुटनों पर आएगी. सरकार ने युवा छात्र नेताओं के साथ कुठाराघात किया है.

इसे भी पढ़ें - छात्र संघ चुनाव पर सीएम अशोक गहलोत के बयान से गहराया असमंजस, जताई इस बात पर नाराजगी

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से ली सलाह - कोरोना के चलते 2020 और 21 में प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे. इसके बाद सरकार ने 2022 में चुनाव करवाए थे. उससे पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे अंतराल के बाद चुनाव की शुरुआत कराई थी, लेकिन अब उन्होंने इन चुनावों में लिंगदोह कमेटी के नियमों की पालना नहीं होने का हवाला देते हुए चुनाव नहीं करवाने का निर्णय लिया है. हालांकि, इससे पहले प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से भी सरकार ने बात की थी, जिन्होंने चुनाव नहीं कराने की सलाह दी.

शेखावत ने की छात्रसंघ चुनाव की वकालत - वहीं, रविवार को जोधपुर आए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने के सरकार के निर्णय की आलोचना की. शेखावत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव होने चाहिए, लेकिन गहलोत सरकार अपनी हार के डर से चुनाव नहीं करवाना चाहती है.

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी

जोधपुर. राज्य की गहलोत सरकार के छात्र संघ चुनाव पर रोक के फैसले से छात्र नेता खासा नाराज हैं. इसके विरोध में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. वहीं, इस पूरे मसले पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि गहलोत सरकार खौफजदा है. यही वजह है कि सोची समझी रणनीति के तहत छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई गई है. भाटी ने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए, क्योंकि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ चुनाव से होकर गुजरती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद भी छात्र संघ की सियासत कर आगे बढ़े हैं, लेकिन आज बड़ा आश्चर्य होता है कि वो चुनाव को नहीं होने दे रहे हैं.

खौफ में है गहलोत सरकार - भाटी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना की बात करते हैं तो प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कौन सी आचार संहिता के नियमों की पालना की जाती है. ऐसा लगता है कि सरकार को डर है कि अगर छात्र संघ चुनाव में उनकी पार्टी के छात्र संगठन की हार हुई तो उसका असर विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. इसी डर से सरकार ने यह निर्णय लिया है, जिसका सभी छात्रों को विरोध करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को अपनी इस मांग को लेकर कल संघर्ष करना होगा, तब कहीं जाकर सरकार घुटनों पर आएगी. सरकार ने युवा छात्र नेताओं के साथ कुठाराघात किया है.

इसे भी पढ़ें - छात्र संघ चुनाव पर सीएम अशोक गहलोत के बयान से गहराया असमंजस, जताई इस बात पर नाराजगी

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से ली सलाह - कोरोना के चलते 2020 और 21 में प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे. इसके बाद सरकार ने 2022 में चुनाव करवाए थे. उससे पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे अंतराल के बाद चुनाव की शुरुआत कराई थी, लेकिन अब उन्होंने इन चुनावों में लिंगदोह कमेटी के नियमों की पालना नहीं होने का हवाला देते हुए चुनाव नहीं करवाने का निर्णय लिया है. हालांकि, इससे पहले प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से भी सरकार ने बात की थी, जिन्होंने चुनाव नहीं कराने की सलाह दी.

शेखावत ने की छात्रसंघ चुनाव की वकालत - वहीं, रविवार को जोधपुर आए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने के सरकार के निर्णय की आलोचना की. शेखावत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव होने चाहिए, लेकिन गहलोत सरकार अपनी हार के डर से चुनाव नहीं करवाना चाहती है.

Last Updated : Aug 13, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.