ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना... कहा- उपचुनाव में जनता ने महंगाई के विरोध में वोट दिया

माधोसिंह दीवान (Madhav Singh Diwan) पूर्व में कांग्रेस सरकार (Congress government) में मंत्री रहे हैं. मगर उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. माधोसिंह के पुत्र लक्ष्मणसिंह का हाल ही में निधन हो गया था. सचिन पायलट पूर्व मंत्री के पुत्र के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए बिलाड़ा पहुंचे.

jodhpur news , Rajasthan News
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 4:59 PM IST

बिलाड़ा ( जोधपुर ). पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Former Deputy CM Sachin Pilot) बुधवार को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के गृह जिला जोधपुर के बिलाड़ा पहुंचे. सचिन पायलट ने बिलाड़ा आई पंथ के धर्म गुरु और पूर्व मंत्री माधोसिंह के घर जाकर उनके पुत्र के निधन पर संवेदना प्रकट की. हाल ही में माधोसिंह के पुत्र लक्ष्मणसिंह का निधन हो गया था. पायलट ने घर जाकर श्रद्धांजलि दी है. पायलट के बिलाड़ा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

सचिन पायलट ने कहा के देश भर में उपचुनाव के परिणाम भाजपा के खिलाफ आए है. जनता महंगाई से त्रस्त है. पेट्रोल- डीजल 100 रुपये पार कर गया है. केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ कानून बनाए है. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. जनता ने महंगाई के विरोध में वोट दिया है.

पूर्व डिप्टी सीएम पायलट

पायलट के साथ पूर्व सांसद गोपालसिंह शेखावत, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी थे. बता दें कि माधवसिंह दीवान पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे है. मगर उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. सचिन पायलट पूर्व मंत्री के पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जोधपुर पाली जाते समय किशनगढ़ रुके. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का भव्य स्वागत किया.

पढ़ें- Exclusive: उपचुनाव में डबल स्टैंडर्ड बना BJP के पतन का कारण: रघुवीर मीणा

पायलट ने राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर मीडिया से कहा कि समय रहते सभी काम होंगे. अभी उपचुनाव हुए हैं. प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा है तो सभी काम पूरे होंगे. सरकार और संगठन सभी मजबूत होगा. विधानसभा उपचुनाव में 24 महीने रह गए हैं. हर 5 साल बाद सरकार बदलने की परिपाटी पर विराम लगाना होगा. कांग्रेस पार्टी एक इकलौती पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हरा सकती है.

कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है: पायलट

भाजपा को हराने के लिए अन्य दलों का सहयोग भी हम लेंगे. भाजपा को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है. सचिन पायलट अपने निजी कार्य के दौरान जयपुर से पाली जाते समय जीवीके टोल नाके पर कुछ देर के लिए रुके. जहां पर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश जाजू और पीसीसी सदस्य राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे.

बिलाड़ा ( जोधपुर ). पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Former Deputy CM Sachin Pilot) बुधवार को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के गृह जिला जोधपुर के बिलाड़ा पहुंचे. सचिन पायलट ने बिलाड़ा आई पंथ के धर्म गुरु और पूर्व मंत्री माधोसिंह के घर जाकर उनके पुत्र के निधन पर संवेदना प्रकट की. हाल ही में माधोसिंह के पुत्र लक्ष्मणसिंह का निधन हो गया था. पायलट ने घर जाकर श्रद्धांजलि दी है. पायलट के बिलाड़ा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

सचिन पायलट ने कहा के देश भर में उपचुनाव के परिणाम भाजपा के खिलाफ आए है. जनता महंगाई से त्रस्त है. पेट्रोल- डीजल 100 रुपये पार कर गया है. केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ कानून बनाए है. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. जनता ने महंगाई के विरोध में वोट दिया है.

पूर्व डिप्टी सीएम पायलट

पायलट के साथ पूर्व सांसद गोपालसिंह शेखावत, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी थे. बता दें कि माधवसिंह दीवान पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे है. मगर उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. सचिन पायलट पूर्व मंत्री के पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जोधपुर पाली जाते समय किशनगढ़ रुके. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का भव्य स्वागत किया.

पढ़ें- Exclusive: उपचुनाव में डबल स्टैंडर्ड बना BJP के पतन का कारण: रघुवीर मीणा

पायलट ने राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर मीडिया से कहा कि समय रहते सभी काम होंगे. अभी उपचुनाव हुए हैं. प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा है तो सभी काम पूरे होंगे. सरकार और संगठन सभी मजबूत होगा. विधानसभा उपचुनाव में 24 महीने रह गए हैं. हर 5 साल बाद सरकार बदलने की परिपाटी पर विराम लगाना होगा. कांग्रेस पार्टी एक इकलौती पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हरा सकती है.

कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है: पायलट

भाजपा को हराने के लिए अन्य दलों का सहयोग भी हम लेंगे. भाजपा को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है. सचिन पायलट अपने निजी कार्य के दौरान जयपुर से पाली जाते समय जीवीके टोल नाके पर कुछ देर के लिए रुके. जहां पर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश जाजू और पीसीसी सदस्य राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 3, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.