ETV Bharat / state

जोधपुर में शादी समारोह के दौरान आपसी रंजिश में युवक हत्या, 40 साल से थी दुश्मनी

murder in jodhpur जोधपुर के खेड़ी गांव में आपसी रंजिश के चलते एक शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई.

आपसी रंजिश में युवक हत्या
आपसी रंजिश में युवक हत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 9:01 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 10:48 PM IST

आपसी रंजिश में युवक हत्या

जोधपुर. शहर के डांगियावास थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में गुरुवार शाम आपसी रंजिश के चलते शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. गोली लगने के बाद युवक को बनाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को एमडीएम की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि खेड़ी गांव में हुई फायरिंग में अनिल नाम के एक युवक की मौत हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा

इस घटना की जानकारी मिलते ही एमडीएम मोर्चरी पर लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने डीसीपी ईस्ट सहित अन्य को निर्देशित कर घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. एसीपी मंडोर के अनुसार खेड़ी गांव में एक शादी समारोह में अनिल उसके भाई सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस समारोह में उसकी पारिवारिक रंजिश वाले थानाराम के बेटे और अन्य भी मौजूद थे. समारोह के बाहर दोनों का आमना-सामना हुआ तो किसी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली अनिल के सिर में लगी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस थानाराम के बेटे जगदीश, चेनाराम, जगदीश के बेटे विश्नाराम, अशोक व अन्य की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-ADJ कोर्ट के सामने दिन दहाड़े हुई फायरिंग, मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष हुए आमने-सामने

चालीस साल से जारी है दुश्मनी : डांगियावास थानाधिकारी ने बताया कि करीब 40 साल पहले थानाराम साहू ने अनिल के दादा की हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए अनिल और उसके लोगों ने 2018 में थानाराम की हत्या कर दी. तब से ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश और तेज हो गई. अनिल के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

आपसी रंजिश में युवक हत्या

जोधपुर. शहर के डांगियावास थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में गुरुवार शाम आपसी रंजिश के चलते शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. गोली लगने के बाद युवक को बनाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को एमडीएम की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि खेड़ी गांव में हुई फायरिंग में अनिल नाम के एक युवक की मौत हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा

इस घटना की जानकारी मिलते ही एमडीएम मोर्चरी पर लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने डीसीपी ईस्ट सहित अन्य को निर्देशित कर घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. एसीपी मंडोर के अनुसार खेड़ी गांव में एक शादी समारोह में अनिल उसके भाई सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस समारोह में उसकी पारिवारिक रंजिश वाले थानाराम के बेटे और अन्य भी मौजूद थे. समारोह के बाहर दोनों का आमना-सामना हुआ तो किसी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली अनिल के सिर में लगी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस थानाराम के बेटे जगदीश, चेनाराम, जगदीश के बेटे विश्नाराम, अशोक व अन्य की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-ADJ कोर्ट के सामने दिन दहाड़े हुई फायरिंग, मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष हुए आमने-सामने

चालीस साल से जारी है दुश्मनी : डांगियावास थानाधिकारी ने बताया कि करीब 40 साल पहले थानाराम साहू ने अनिल के दादा की हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए अनिल और उसके लोगों ने 2018 में थानाराम की हत्या कर दी. तब से ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश और तेज हो गई. अनिल के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

Last Updated : Jan 18, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.