बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में शुक्रवार को एक टेंट हाउस गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से टेंट हाउस का करोड़ों का सामान और एक पिकअप गाड़ी जल कर राख हो गई. आग लगने के बाद स्थानीय ने घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी.
पढ़ें- मेरी बुआ का कोई बेटा बेरोजगार नहीं और न ही कोई उपचुनाव में उतर रहा : डोटासरा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी और ट्रैक्टर टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं, टेंट हाउस गोदाम के पास ही संचालित हो रहे एक निजी स्कूल के बच्चों को आग लगने की जानकारी मिलते ही स्कूल में छुट्टी दे दी गई. वहीं, टेंट हाउस में आग लगने से उसमें रखे करोड़ों के सामान जलकर राख हो गए. साथ ही टेंट हाउस में खड़ी एक पिकअप गाड़ी भी जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार टेंट हाउस के अंदर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था, जिससे यह आग लगी. आग लगने की सूचना पर बिलाड़ा थाना पुलिस और पालिका प्रशासन भी मौके पर पंहुचा. फिलहाल पुलिस और पालिका प्रशासन मामले की जांच कर रही है.
नकाबपोश महिला साड़ी में छुपाकर ले गई 45 ग्राम सोने का नेकलेस
जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड स्थित अशोक ज्वेलर्स पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक महिला और पुरुष जेवरात खरीदने आए. इस दौरान पुरुष ने सेल्समैन को बातों में उलझा रखा. ऐसे में महिला ने बहुत ही शातिराना तरीके से एक नेकलेस डिब्बे से निकाल कर अपनी साड़ी में छुपा लिया और कुछ देर बातें की. इसके बाद बिना कुछ खरीदे हुए वहां से निकल गए.
लेकिन बाद में जब स्टॉक मिलाया तो सामने आया कि एक नेकलेस जो करीब 45 ग्राम का है, वह गायब मिला. इसके बाद शोरूम संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो महिला की करतूत सामने आ गई. इसके बाद शोरूम के मैनेजर धर्मेंद्र मेहता ने सरदारपुरा थाने में फुटेज ले जाकर दिए और रिपोर्ट दर्ज करवाई.