लोहावट (जोधपुर). भारतीय किसान संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर लोहावट सहित विभिन्न तहसील मुख्यालय पर 18 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन किसानों ने अपनी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती देख उग्र रूप अपनाते हुए 25 अगस्त को जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है.
भारतीय किसान संघ के संभांग आंदोलन प्रमुख तुलछाराम सिंवर और लोहावट तहसील अध्यक्ष पारसमल खीचड़ के नेतृत्व में लोहावट तहसील के सभी किसानों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें आगामी 25 अगस्त को जोधपुर में डिस्कॉम के कार्यालय के घेराव और महापड़ाव की रणनीति पर चर्चा कर विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई.
यह भी पढ़ें : भारी बारिश से ढही मकान की दीवार, मलबे में दबने से महिला और बालिका की मौत
संभाग आंदोलन प्रमुख तुलछाराम ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर किसान पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. पिछले 18 दिनों से तहसील मुख्यालयों पर किसानों का धरना भी जारी है, लेकिन सरकार हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. जिससे आक्रोशित किसानों ने 25 अगस्त से जोधपुर में महापड़ाव डालने का निर्णय लिया है.