भोपालगढ़ (जोधपुर). इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में गांव की प्रतिभाओं ने शहरों की प्रतिभाओं को पीछे रखते हुए अपनी श्रेष्ठता कायम की है. वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए है.
ऐसे में भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मारवाड़ विनर्स पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सोयला ने एक बार पुनः श्रेष्ठता सिद्ध की है. जिसके तहत एक किसान के बेटे ने 10वीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
पढ़ेंः राजस्थान में 5 महीने के अंदर सड़क हादसे के चौंकाने वाले आंकड़े, 3292 लोगों ने गंवाई जान
विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि कैलाश ने कक्षा 10 वी में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं कैलाश के दादा और पिता किसान है और माता ग्रहणी है. माता-पिता के साथ कैलाश अपने खेत में भी घर का कार्य करने के साथ ही नियमित पढ़ाई करते हुए 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अपना नाम रोशन किया है.
कैलाश के पिता बारहवीं तक पढ़े है और माता अनपढ़ है. वहीं दूसरी ओर लीला बेनीवाल ने 92 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय के 16 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. बावड़ी उपखंड क्षेत्र में कैलाश के 98 प्रतिशत अंक आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई.
पढ़ेंः बतौर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के सामने सरकार बचाने की चुनौती, देखें खास बातचीत...
कैलाश और लीला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के समर्पण और गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया. कैलाश ने बताया कि भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की ईच्छा रखता है. देश की सेवा करने का सपना है.