ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में किसानों ने आंदोलन के 10वें दिन निकाली आक्रोश रैली, समर्थन में बाजार रहे बंद - भारतीय किसान संघ

जोधपुर के लोहावट में किसानों के आंदोलन का गुरुवार को 10वें दिन भी जारी रहा. इसके लिए लोहावट व्यापार मंडल ने किसानों के समर्थन में बाजार बंद करने की घोषणा की थी. इस दौरान किसान संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
किसानों ने निकाली आक्रोश रैली
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:02 PM IST

लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट में किसानों के आंदोलन का गुरुवार को 10वें दिन भी जारी रहा. दरअसल, भारतीय किसान संघ के बैनर किसान अपने मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. इसके समर्थन में लोहावट कस्बा बंद रहा. इसके लिए लोहावट व्यापार मंडल ने किसानों के समर्थन में बाजार बंद करने की घोषणा की थी.

इस दौरान किसानों की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई. यह रैली भारतीय किसान संघ के जिला संरक्षक पांचाराम, संभाग उपाध्यक्ष मगनाराम, तहसील अध्यक्ष पारसमल खीचड़ की अगुवाई में निकाली गई. इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचने के बाद कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

ओसियां में भी किसानों का धरना जारी

जिले के ओसियां में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को विशाल जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही किसानों ने एसडीएम रतनलाल रैगर को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस पर एसडीएम ने उन्हें समस्या का जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया.

पढ़ें- नागौर में दोबारा सेना भर्ती करवाने की मांग, RLP कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने किया प्रदर्शन

व्यापारियों ने दिया किसानों का साथ

ओसियां के चाडी चौराहे पर पिछले आठ दिनों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में बुधवार को कस्बे के सभी व्यापारियों ने आधे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर किसानों का साथ दिया. वहीं, कस्बे में स्थित अनाज मंडी भी बंद रही.

लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट में किसानों के आंदोलन का गुरुवार को 10वें दिन भी जारी रहा. दरअसल, भारतीय किसान संघ के बैनर किसान अपने मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. इसके समर्थन में लोहावट कस्बा बंद रहा. इसके लिए लोहावट व्यापार मंडल ने किसानों के समर्थन में बाजार बंद करने की घोषणा की थी.

इस दौरान किसानों की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई. यह रैली भारतीय किसान संघ के जिला संरक्षक पांचाराम, संभाग उपाध्यक्ष मगनाराम, तहसील अध्यक्ष पारसमल खीचड़ की अगुवाई में निकाली गई. इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचने के बाद कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

ओसियां में भी किसानों का धरना जारी

जिले के ओसियां में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को विशाल जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही किसानों ने एसडीएम रतनलाल रैगर को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस पर एसडीएम ने उन्हें समस्या का जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया.

पढ़ें- नागौर में दोबारा सेना भर्ती करवाने की मांग, RLP कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने किया प्रदर्शन

व्यापारियों ने दिया किसानों का साथ

ओसियां के चाडी चौराहे पर पिछले आठ दिनों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में बुधवार को कस्बे के सभी व्यापारियों ने आधे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर किसानों का साथ दिया. वहीं, कस्बे में स्थित अनाज मंडी भी बंद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.