जोधपुर. जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर बुवाई की तैयारी शुरू हो गई है. खरीफ की फसल की बुआई मानसून में होती है, लेकिन मानसून से पहले ही बारिश होने से अब खेतों में बुआई की तैयारी शुरू हो गई है.
बता दें कि किसान बीज लेने की लिए शहर में आने लगे हैं, जिसके कारण अब किसान केंद्रों पर अब रौनक लौट रही है. किसान केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि अभी किसान खास तौर पर बाजरे का बीज ले रहे हैं क्योंकि बाजरे की फसल कम बारिश में भी पक जाती है.
किसानों का कहना है कि इस बार मानसून से पहले बाजरे की बुआई अच्छा परिणाम देगी. वहीं, किसानों ने शनिवार को पावटा क्षेत्र में स्थित किसान केंद्रों पर जमकर बीच की खरीदारी की. किसान केंद्र के संचालक रुपाराम ने बताया कि बारिश के चलते एक बार फिर बाजार में रौनक लौटी है और उम्मीद है कि किसान लगातार बुवाई करेंगे तो बाजरे की फसल उनको अच्छा मुनाफा देगी.
किसान श्रवन राम ने बताया कि यह मौसम बाजरे की फसल के लिए अनुकूल है. उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि बाजरे की फसल अच्छा लाभ देगी. गौरतलब है कि मौसम में आए परिवर्तन और निसर्ग तूफान के चलते पश्चिमी राजस्थान में बीते दिनों अच्छी बारिश हुई थी, जिसके बाद खेतों में किसानों ने जमीन तैयार कर ली और अब बुवाई शुरू कर दी है.