भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बारनी खुर्द ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बारनी कलां निवासी एक किसान रविवार को अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान खेत में नलकूप पर काम करते समय बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे किसान करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद परिजन भोपालगढ़ चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
आसोप थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बारनी कला गांव निवासी किसान श्रवणराम पुत्र थावरराम डावोला रविवार को दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान नलकूप पर बना टांका भरने के लिए नलकूप चालू करते समय वहां लगा बिजली का तार टूटकर किसान पर गिर गया, जिसकी वजह से करंट लगने से किसान का पूरा शरीर बुरी तरह से झुलस गया.
पढ़ें- बारां: करंट की चपेट में आया चरवाहा, 4 बकरियों की मौत
इस बात की जानकारी मिलने पर परिजन उसे लेकर तत्काल भोपालगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मुकेश ढाका ने पोस्टमार्टम कर मृतक किसान के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, इस संबंध में मृतक के भाई रामचंद्र पुत्र थावरराम की रिपोर्ट पर आसोप पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.