ETV Bharat / state

जोधपुर AIIMS के कोविड सेंटर में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा...

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 6:02 PM IST

जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बाथरूम में एक मरीज का शव मिला. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद परिजनों ने बासनी पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर, AIIMS jodhpur
एम्स कोविड सेंटर में मरीज की मौत

लूणी (जोधपुर). अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर में कोविड सेंटर में मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव आने के बाद बलदेव सिंह को एम्स में भर्ती किया गया था. बलदेव सिंह (55) जोधपुर जेएनवीयू में कार्यरत था.

जानकारी के अनुसार मरीज कोविड बाथरूम में 2 घंटे तक अंदर पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, डॉक्टरों ने मरीज के परिजन को कॉल के माध्यम से सूचना दी कि मरीज वार्ड से गायब है. उसके बाद मरीज के परिजन वहां पहुंचे, लेकिन एम्स में मरीज को ढूंढने में नाकाम रहे.

पढ़ेंः जयपुर में परिवहन निरीक्षक के तीन ठिकानों पर ACB की छापेमारी, 2.75 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा

परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एम्स में लगे हुए कैमरे को चेक करने के लिए कहा था, लेकिन एम्स स्टाफ ने कैमरे चेक करने के लिए मना कर दिया गया था. जब मरीज के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट देने को बोला तब उन्होंने वार्ड में लगे कैमरे चेक किए तो मरीज बाथरूम में जाता दिखा. इसके बाद परिजनों ने बासनी पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

लूणी (जोधपुर). अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर में कोविड सेंटर में मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव आने के बाद बलदेव सिंह को एम्स में भर्ती किया गया था. बलदेव सिंह (55) जोधपुर जेएनवीयू में कार्यरत था.

जानकारी के अनुसार मरीज कोविड बाथरूम में 2 घंटे तक अंदर पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, डॉक्टरों ने मरीज के परिजन को कॉल के माध्यम से सूचना दी कि मरीज वार्ड से गायब है. उसके बाद मरीज के परिजन वहां पहुंचे, लेकिन एम्स में मरीज को ढूंढने में नाकाम रहे.

पढ़ेंः जयपुर में परिवहन निरीक्षक के तीन ठिकानों पर ACB की छापेमारी, 2.75 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा

परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एम्स में लगे हुए कैमरे को चेक करने के लिए कहा था, लेकिन एम्स स्टाफ ने कैमरे चेक करने के लिए मना कर दिया गया था. जब मरीज के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट देने को बोला तब उन्होंने वार्ड में लगे कैमरे चेक किए तो मरीज बाथरूम में जाता दिखा. इसके बाद परिजनों ने बासनी पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.