ETV Bharat / state

Fake Desi Ghee factory in Jodhpur: मकान में चल रहा था नकली देसी घी का कारखाना, 2 गिरफ्तार

जोधपुर में देसी घी में मिलावट का खुलासा (Fake desi ghee factory in Jodhpur) हुआ. पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट ने संयुक्त कार्रवाई कर दो लोगों को पकड़ा है.

Fake desi ghee factory in Jodhpur
जोधपुर में देसी घी में मिलावट का खुलासा
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 11:13 PM IST

देसी घी में मिलावट का खुलासा

जोधपुर. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में सोमवार को पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट ने देसी घी बनाने की एक फैक्ट्री को पकड़ा. साथ ही इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि बीते दिनों प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नकली देसी घी बन रही है. इस आधार पर हमने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि दिल्ली के पास गाजियाबाद का साबिर नाम का व्यक्ति स्कीम चला कर घी बेच रहा है. जिसके बाद टीम वहां पर पहुंची, लेकिन डेयरी बंद थी. स्वास्थ्य विभाग ने ग्राहक बनकर डेयरी संचालक से संपर्क किया. उससे घी मांगा तो दो लोग आए और डेयरी खोली. जिसके बाद टीम पहुंच गई. टीम को वहां पर करीब 15 किलो घी बिना ब्रांड का मिलावटी घी मिला.

पढ़ें: Disclosure of adulterated milk in Alwar: मिलावटी दूध के अड्डे पर विजिलेंस टीम का छापा, सोर्बिटोल ऑयल के 10 ड्रम नष्ट

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ में अपने झूठे नाम बताए, जिसके बाद उन्हें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना लेकर पहुंचे. यहां पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम फिरोज और अयान बताया. पकड़े गए आरोपियों ने कहा कि मोनू नाम का आदमी उनको यह माल सप्लाई करता है. पूछताछ से पता चला कि शहर में एक फैक्ट्री बनी हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों को लेकर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी गई. जहां एक गली के अंदर मकान का पता बताया जो बंद था. मकान मालिक को बुलाकर पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर वनस्पति तेल और घी के कनस्तर भरे हुए थे. इसके अलावा कई तरह के केमिकल थे और सोयाबीन का तेल भी मिला.

देसी घी में मिलावट का खुलासा

जोधपुर. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में सोमवार को पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट ने देसी घी बनाने की एक फैक्ट्री को पकड़ा. साथ ही इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि बीते दिनों प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नकली देसी घी बन रही है. इस आधार पर हमने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि दिल्ली के पास गाजियाबाद का साबिर नाम का व्यक्ति स्कीम चला कर घी बेच रहा है. जिसके बाद टीम वहां पर पहुंची, लेकिन डेयरी बंद थी. स्वास्थ्य विभाग ने ग्राहक बनकर डेयरी संचालक से संपर्क किया. उससे घी मांगा तो दो लोग आए और डेयरी खोली. जिसके बाद टीम पहुंच गई. टीम को वहां पर करीब 15 किलो घी बिना ब्रांड का मिलावटी घी मिला.

पढ़ें: Disclosure of adulterated milk in Alwar: मिलावटी दूध के अड्डे पर विजिलेंस टीम का छापा, सोर्बिटोल ऑयल के 10 ड्रम नष्ट

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ में अपने झूठे नाम बताए, जिसके बाद उन्हें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना लेकर पहुंचे. यहां पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम फिरोज और अयान बताया. पकड़े गए आरोपियों ने कहा कि मोनू नाम का आदमी उनको यह माल सप्लाई करता है. पूछताछ से पता चला कि शहर में एक फैक्ट्री बनी हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों को लेकर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी गई. जहां एक गली के अंदर मकान का पता बताया जो बंद था. मकान मालिक को बुलाकर पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर वनस्पति तेल और घी के कनस्तर भरे हुए थे. इसके अलावा कई तरह के केमिकल थे और सोयाबीन का तेल भी मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.