जोधपुर. हैकर ने लूणी के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई का फेसबुक पेज हैक कर लिया, जिसके बाद पेज पर अश्लील वीडियो अपलोड किए गए. हालंकि, पूर्व विधायक की टीम ने इस पर नियंत्रण कर लिया, इसको लेकर महेंद्र सिंह विश्नोई की ओर से रातानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रातानाडा थानाधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि पूर्व विधायक के पेज को बीती रात 2:00 बजे हैक किया गया था. साइबर बदमाशों ने पेज पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए थे. सुबह इसका पता जब पूर्व विधायक की सोशल मीडिया पेज देखने वाली टीम को लगा तो कुछ देर में समस्या का समाधान कर दिया और सभी अश्लील वीडियो पेज से हटा दिए गए. जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. थानाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच साइबर एक्सपर्ट की टीम कर रही है.
साइबर टीम हैकर की पड़ताल में जुटी : थानाधिकारी ने बतया कि लूणी के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई के फेसबुक पेज पर 47000 से ज्यादा फॉलोअर हैं. मंगलवार आधी रात के बाद में पेज को हैक किया गया और उस पर अश्लील कंटेंट पोस्ट किए गए. सुबह किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी पूर्व विधायक को दी.
जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम से सभी अश्लील वीडियो को फेसबुक पेज से हटवा दिया. शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस की साइबर टीम हैकर की पड़ताल में जुटी है. बता दें, इससे पहले बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बनावत का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी शिकायत विधायक बनावत ने एसपी से की थी.