बालेसर (जोधपुर). जिले की पंचायत समिति बालेसर की 38 ग्राम पंचायतों में से 35 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध उपसरपंच चुन लिए गए हैं. 2 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए, जबकि एक पद रिक्त रहा. वहीं पंचायती राज के चुनाव शांती पूर्ण समपन्न करवाने के बाद मतदान दल वापिस रवाना हो गए. साथ ही प्रशासन ने भी पिछले कई दिनों के बाद राहत की सांस ली.
इन पंचायतों में हुये चुनाव:
ग्राम पंचायत जिनजिनयाला कल्ला में कुल 07 वार्डों में दो लोग सतपाल चौधरी और रमेश गवारिया ने आवेदन किया, जिसमें से रमेश गवारिया उपसरपंच चुने गए. वहीं ग्राम पंचायत बिराई में 7 वार्डों में से जितेन्द्र दान चारण और श्रवणराम ने आवेदन किया, जिसमें से जितेन्द्र दान चारण विजयी रहे.
बालेसर सत्ता पंचायत रही रिक्त
उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने बताया की बालेसर सत्ता ग्राम पंचायत में वार्ड पंच के लिए कुल 6 जनों ने आवेदन किये, जिसमें से 4 लोगों के आवेदन वापस लेने के बाद बीरम शर्मा और नारायणराम के दो आवेदन रहे. मगर आपस में सहमति नहीं बनने के कारण किसी ने मतदान नहीं किया, जिसके कारण बालेसर उपसरपंच की सीट रिक्त रही.
पढ़ें: अलवर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
उपसरपंचों का किया स्वागत
ग्राम पंचायत खुड़ियाला से प्रयाग सिंह भाटी के उपसरपंच बनने, खारी बेरी में भूरसिंह, कुई जोधा में जितेन्द्र पालीवाल, कुई इंदा में चन्द्रो देवी, जलंधर नगर में शिव सिंह इंदा, बस्तवा माताजी में खेत सिंह, बस्तवा माताजी में खेत सिंह सहित कई ग्राम पंचायतों में उपसरपंचों के निवार्चित होने पर धन्यवाद सभा रखी गई. जिसमें उनका ग्रामीणों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया.
इन 35 पंचायतों में ये बने निर्विरोध उपसरपंच
- ग्राम पंचायत देवनगर से कालूसिंह इंदा
- खारी बेरी से भूर सिंह
- बस्तवा माताजी से खेत सिंह
- निम्बो का गांव से हमीर सिंह
- जीयाबेरी से सले खां
- उदयसर से नवलाराम
- आगोलाई से कोजाराम
- गोपालसर से लाल सिंह
- बावरली से धनाराम
- बालेसर दुर्गावतां से ईकबाल खां
- बेलवा से सेठाराम
- कोनरी से चौथाराम
- भांडू जाटी से मूमल खान
- हनवंतनगर से बालू कवंर
- बस्तवा से आईदान सिंह
- जुड़िया से सुवा
- ढांढणिया सांसण समु देवी
- भाटेलाई पुरोहितान से घमडाराम
- दुगर से पुखराज डूडी
- सिंहादा से मंजू कवंर
- चिड़वाई से पवन कवंर
- बेलवा राणाजी से दीपाराम
- जैतसर से चैनसिंह इंदा
- रावलगढ से तेजसिंह
- ढांढणिया भायला से मानाराम
- भांडू चारणान से नरपतसिंह
- खुडियाला से प्रयागसिंह भाटी
- गाजनावास से दिलू कवंर
- देवगढ से उगमसिंह
- चांचलवा से जयसिंह
- कुई इंदा से चन्द्रो देवी
- कुई जोधा से जितेन्द्र पालीवाल
- जलंधरनगर से शिवसिंह
- दूधाबेरा से तिलाराम
- उटाम्बर से कैलाश