ETV Bharat / state

आठवीं बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से, भोपालगढ़ ब्लॉक से 2 हजार 444 विद्यार्थी लेंगे भाग - आठवीं बोर्ड परीक्षाएं कल से

प्रदेश में गुरुवार से आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी जो कि 23 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इसमें भोपालगढ़ ब्लॉक से 2 हजार 444 विद्यार्थी भाग लेंगे.

आठवीं बोर्ड परीक्षाएं,  Eighth board examinations
आठवीं बोर्ड परीक्षाएं कल से
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 12:48 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). आठवीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होंगी और 23 मार्च तक चलेंगी. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर की ओर से इस परीक्षा की रोल लिस्ट और रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. विद्यार्थी स्कूलों के माध्यम से प्रवेश पत्र ले सकते हैं.

आठवीं बोर्ड परीक्षाएं कल से होंगी शुरू

सरकारी स्कूलों के रोल नंबर शाला दर्पण पोर्टल पर और निजी स्कूलों के रोल नंबर प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को संस्था प्रधान की ओर से प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू कर दिया गया है. परीक्षा सभी जिलों में डाईट के माध्यम से कराई जाएंगी.

जोधपुर डाइट की ओर से आए हुए प्रभारी ने प्रश्न पत्र भोपालगढ़ पहुंचाए. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से सभी स्कूलों को आठवीं बोर्ड के प्रश्न पत्रों का वितरण कर दिया गया है. यह प्रश्न पत्र नजदीकी पुलिस थाने भोपालगढ़ और आसोप थाने के साथ क्लस्टर के रूप में बुड़किया स्कूल में रखवा दिए गए हैं. परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी. 12 मार्च को पहला पेपर अंग्रेजी का होगा.

पढ़ें: MP को सियासी संकट से उबारने के लिए अशोक गहलोत फिर बने 'संकट मोचक'

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति भोपालगढ़ के अंतर्गत क्षेत्र के सभी विद्यालयों से कक्षा आठवीं में 2,444 विद्यार्थी भाग लेंगे. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा की अगुवाई में अनुचित साधनों को रोकने के लिए स्पेशल फ्लाइंग टीमों का भी गठन किया है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). आठवीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होंगी और 23 मार्च तक चलेंगी. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर की ओर से इस परीक्षा की रोल लिस्ट और रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. विद्यार्थी स्कूलों के माध्यम से प्रवेश पत्र ले सकते हैं.

आठवीं बोर्ड परीक्षाएं कल से होंगी शुरू

सरकारी स्कूलों के रोल नंबर शाला दर्पण पोर्टल पर और निजी स्कूलों के रोल नंबर प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को संस्था प्रधान की ओर से प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू कर दिया गया है. परीक्षा सभी जिलों में डाईट के माध्यम से कराई जाएंगी.

जोधपुर डाइट की ओर से आए हुए प्रभारी ने प्रश्न पत्र भोपालगढ़ पहुंचाए. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से सभी स्कूलों को आठवीं बोर्ड के प्रश्न पत्रों का वितरण कर दिया गया है. यह प्रश्न पत्र नजदीकी पुलिस थाने भोपालगढ़ और आसोप थाने के साथ क्लस्टर के रूप में बुड़किया स्कूल में रखवा दिए गए हैं. परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी. 12 मार्च को पहला पेपर अंग्रेजी का होगा.

पढ़ें: MP को सियासी संकट से उबारने के लिए अशोक गहलोत फिर बने 'संकट मोचक'

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति भोपालगढ़ के अंतर्गत क्षेत्र के सभी विद्यालयों से कक्षा आठवीं में 2,444 विद्यार्थी भाग लेंगे. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा की अगुवाई में अनुचित साधनों को रोकने के लिए स्पेशल फ्लाइंग टीमों का भी गठन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.