ETV Bharat / state

बागियों पर बिफरीं दिव्या, पूछा- उन्हें भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी क्यों ? - Maderna on Maken

सोशल मीडिया पर मुखर दिव्या मदेरणा ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस संगठन से कई सवाल पूछे हैं (Maderna attacks Congress Rebel). बागियों को भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी देने की मुखालफत भी अपने अंदाज में की है.

Maderna attacks Congress Rebel
बागियों पर बिफरीं दिव्या
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 12:48 PM IST

जोधपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने प्रदेश प्रभारी पद से अजय माकन के इस्तीफे को मुद्दा बना बागियों को ललकारा है (Maderna attacks Congress Rebel). ट्वीट के माध्यम से उनकी नीयत पर प्रहार किया है. बगावत करने वालों को ब्लैकमेलर तक कहा है और भारत जोड़ो यात्रा में इन बागियों को शामिल करने पर एतराज जताया है. दिव्या ने बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से बागी महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

दिव्या मदेरणा का ट्वीट: अंग्रेजी में लिखे ट्वीट में दिव्या मदेरणा (Maderna Appeal to Kharge) ने लिखा है- खड़गे जी को अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहिए क्योंकि बागी यही चाहते हैं. वो चाहते हैं कि जो लोग गांधी परिवार के प्रति निष्ठा करने वाले और पार्टी के प्रति वफादार हैं उनकी ब्लेकमेलिंग के आगे झुक जाएं. माकनजी ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन होना इसका उल्टा चाहिए था.

  • Why are such important responsibilities like Bharat Jodo Yatra been given to rebels who are under scrutiny. We are giving a very wrong message that to loud & clear that “you can do anything and get away with it”

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) November 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-दिव्या मदेरणा ने OBC आरक्षण पर गहलोत को घेरा, दिया ब्यूरोक्रेसी का ताना!

आलाकमान को संदेश!: जिन बागियों को अनुशासनहीनता के लिए नोटिस जारी किया गया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए थी. उन लोगों को अपने इस्तीफे देने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में स्वाभिमानी व्यक्ति के पास पद छोड़ने के कोई रास्ता नहीं बचा था. आलाकमान ने उन्हें एक लाइन का प्रस्ताव पारित करने के लिए सीएलपी की बैठक के लिए दिल्ली से जयपुर भेजा गया था और उसके बाद जो कुछ हुआ वह इतिहास है. लेकिन हम इस तरह के बदसूरत इतिहास के साथ जनता में सकारात्मक संदेश नहीं दे सकते.

क्यों दी गई बागियों को जिम्मेदारी?: दिव्या मदेरणा ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी बागियों को दी गई है जो जांच के घेरे में हैं. यह करके हम एक बहुत ही गलत संदेश दे रहे हैं. जबकि उन लोगों को इससे दूर रहना चाहिए था. उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर की घटना के बाद जब धर्मेन्द्र राठौड़, शांति धारिवाल और महेश जोशी ने प्रभारी महासचिव अजय माकन पर सवाल उठाए थे तब भी दिव्या मदेरणा माकन को कांग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता बताते हुए उनके पक्ष में खड़ी हुई थीं.

जोधपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने प्रदेश प्रभारी पद से अजय माकन के इस्तीफे को मुद्दा बना बागियों को ललकारा है (Maderna attacks Congress Rebel). ट्वीट के माध्यम से उनकी नीयत पर प्रहार किया है. बगावत करने वालों को ब्लैकमेलर तक कहा है और भारत जोड़ो यात्रा में इन बागियों को शामिल करने पर एतराज जताया है. दिव्या ने बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से बागी महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

दिव्या मदेरणा का ट्वीट: अंग्रेजी में लिखे ट्वीट में दिव्या मदेरणा (Maderna Appeal to Kharge) ने लिखा है- खड़गे जी को अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहिए क्योंकि बागी यही चाहते हैं. वो चाहते हैं कि जो लोग गांधी परिवार के प्रति निष्ठा करने वाले और पार्टी के प्रति वफादार हैं उनकी ब्लेकमेलिंग के आगे झुक जाएं. माकनजी ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन होना इसका उल्टा चाहिए था.

  • Why are such important responsibilities like Bharat Jodo Yatra been given to rebels who are under scrutiny. We are giving a very wrong message that to loud & clear that “you can do anything and get away with it”

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) November 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-दिव्या मदेरणा ने OBC आरक्षण पर गहलोत को घेरा, दिया ब्यूरोक्रेसी का ताना!

आलाकमान को संदेश!: जिन बागियों को अनुशासनहीनता के लिए नोटिस जारी किया गया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए थी. उन लोगों को अपने इस्तीफे देने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में स्वाभिमानी व्यक्ति के पास पद छोड़ने के कोई रास्ता नहीं बचा था. आलाकमान ने उन्हें एक लाइन का प्रस्ताव पारित करने के लिए सीएलपी की बैठक के लिए दिल्ली से जयपुर भेजा गया था और उसके बाद जो कुछ हुआ वह इतिहास है. लेकिन हम इस तरह के बदसूरत इतिहास के साथ जनता में सकारात्मक संदेश नहीं दे सकते.

क्यों दी गई बागियों को जिम्मेदारी?: दिव्या मदेरणा ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी बागियों को दी गई है जो जांच के घेरे में हैं. यह करके हम एक बहुत ही गलत संदेश दे रहे हैं. जबकि उन लोगों को इससे दूर रहना चाहिए था. उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर की घटना के बाद जब धर्मेन्द्र राठौड़, शांति धारिवाल और महेश जोशी ने प्रभारी महासचिव अजय माकन पर सवाल उठाए थे तब भी दिव्या मदेरणा माकन को कांग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता बताते हुए उनके पक्ष में खड़ी हुई थीं.

Last Updated : Nov 17, 2022, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.