भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने की. इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सजग किया. साथ ही कहा कि लोगों को स्वाइन फ्लू के रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहकर सर्तकता के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्य करना चाहिए. जिससे आमजन को बीमारियों से बचाया जा सके. उन्होंने स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में हैल्थ स्क्रीनिंग करने वाले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीम के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया.
पढ़ेंः भोपालगढ़ः 2 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान, घर-घर जाकर बच्चों को पिला रहे 'दो बूंद जिंदगी की'
वहीं उन्होंने स्वाइन फ्लू की एबीसी कैटेगरी के बारेमें विस्तार से जानकारी दी और रोगियों का उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ. दीपक माथुर, चिकित्सा अधिकारी सुमन चौधरी, रामचन्द्र मुंडेल, सुशीला चौहान सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे.