भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अब क्षेत्र के शिक्षक संगठनों ने वर्क फ्रॉम हॉम करने को लेकर मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री और निदेशक को पत्र लिखकर आदेश जारी करवाने की मांग की है.
भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में अलग-अलग शिक्षक संगठनों ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी अपनी चरम सीमा की ओर बढ़ रही हैं, जबकि अनलॉक-2.0 में विद्यालय में विद्यार्थियों की छुट्टियां चल रही हैं. प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण 15 जुलाई को पूरा हो चुका है.
इस दौरान विद्यालय के अन्य कार्य भी पूरे हो चुके हैं. लेकिन फिर भी शिक्षकों को रोज विद्यालय आना पड़ रहा है. इन शिक्षकों में से कई शिक्षक सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करते हैं, कई तो अन्य इलाकों से भी विद्यालय पहुंच रहे हैं, जिससे कोरोना फैलने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है. ऐसे में संक्रमण के खतरे को लेकर इन लोगों ने सरकार से वर्क फ्रॉम हॉम की मांग की हैं.
इसके अलावा भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने पहले से ही वर्क फॉर्म होम के आदेश जारी कर रखे हैं, जबकि राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ग्रुप 6 ने दिनांक 13 जुलाई 2020 को शिक्षा निदेशक और आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से वर्क फॉर्म होम के मामले में टिप्पणी चाही हैं.
पढ़ेंः जयपुर के 50 थाना इलाकों के 235 चिन्हित स्थानों में लागू है आंशिक कर्फ्यू
इसके अलावा बीएलओ लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. इस बार शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश भी नहीं दिया गया था. इन सभी तथ्यों को मध्य नजर रखते हुए भोपालगढ़ के ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और निदेशक को वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी करने का आग्रह किया और साथ ही शिक्षकों को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की भी मांग की गई है.