जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मनचलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश के बाद पूरे राज्य में ऑपरेशन गरिमा चलाया गया. इसके तहत युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, ये ऑपरेशन 18 अगस्त को समाप्त हो गया, लेकिन जोधपुर पुलिस की टीम शक्ति लगातार इस पर कार्रवाई कर रही है. इसके लिए शक्ति टीम की महिला पुलिसकर्मी डिकॉय ऑपरेशन भी कर रही हैं. अब तक पूरे कमिश्नरेट में 49 मनचलों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 90 को पाबंद कर छोड़ दिया गया.
सोमवार को डीसीपी ईस्ट डॉ. अमृता दुहन ने शक्ति टीम की महिला पुलिसकर्मियों के साथ इंटरेक्शन किया. इस दौरान उन्होंने जाना वो किस तरह से काम रही हैं. वहीं, टीम शक्ति की ओर से बताया गया कि वो रेस्टोरेंट, सिटी बस स्टैंड और पब्लिक प्लेस पर सिविल ड्रेस में डिकॉय कर युवतियों और महिलाओं को परेशान करने वाले मनचलों को पकड़ती हैं. इस पर डीसीपी ने उन्हें लगातार इस तरह की कार्रवाई को जारी रखने को कहा. साथ ही उनकी हौसला अफजाई की. इस मौके पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - Operation Garima : गर्ल्स स्कूल की छुट्टी पर मनचले होते हैं जमा, मुहल्लों में चलता है सट्टा- सुरक्षा सखी
38 मनचले हुए गिरफ्तार - पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में ऑपरेशन गरिमा के तहत 38 मनचलों को गिरफ्तार किया गया है. डीपी गौरव यादव ने बताया कि करीब 40 युवकों को ऑपरेशन के दौरान पाबंद कर छोड़ा गया है. शक्ति टीम लगातार काम कर रही है. जिले के अशोक उद्यान, शास्त्री नगर, सीएचबी चौपाटी जैसी जगहों पर टीमें तैनात की गई हैं.