ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाहीः लॉकडाउन की अनुपालना कराने में प्रशासन सुस्त, बाजारों में दिखी लोगों की भीड़ - भोपालगढ़ में प्रशासन दिखा सुस्त

जोधपुर के भोपालगढ़ में मोडिफाइड लॉकडाउन के बीच मंगलवार को बाजारों में लोगों की बारी भीड़ देखने को मिली. ऐसे में जब ईटीवी भारत ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस हरकत में आए और लोगों पर कार्रवाई करना शुरू किया.

भोपालगढ़ में प्रशासन दिखा सुस्त, Administration shows slack in Bhopalgarh
बाजारों में दिखी लोगों की भीड़
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:04 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:20 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन की घोषणा के बाद मंगलवार को भोपालगढ़ के बाजारों और दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ रही. मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात तो रही लेकिन पुलिस भीड़ को समझाइश करती नजर आई. परचुनी, फल सब्जियों और खाद सामग्री की दुकानों पर लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखाई दिए ना ही मुंह पर मास्क पहने हुए.

पढ़ेंः कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर

ऐसे में करीब एक महीने से चल रही कोरोना वायरस संक्रमण चक्र को तोडऩे की जंग कही हम हार ना जाए. मॉडिफाइड लॉकडाउन में फल, सब्जियों, परचुनी और रसद सामग्री की दुकानों के साथ ही मेडिकल की दुकानों को खोलने की घोषणा की गई है. सरकार के फैसले के बाद बाजार में लोगों की खासी भीड़ दिखी. कोई तीन चार की टोलियों में बाहर आता दिखाई दिया, तो कोई वाहनों पर सरपट दौड़ता मिला. नाकेबंदी तो लगी रही, पर केवल समझाईश तक ही सीमित रहा.

मुख्य बाजार हो या फिर आसपास की दुकानें या फल सब्जियों के विक्रेताओं के ठेलों के साथ ही दुकानों पर भी भीड़ रही. पुलिस की नाकेबंदी तो यथावत लगी रही और पुलिस तैनात भी दिखी, लेकिन पुलिस हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की सीख देती दिखी.

पढ़ेंः बाड़मेर आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज का इनकार...जोधपुर में ही किया गया क्वॉरेंटाइन

कही तो पुलिस की समझाइश पर लोग पालना करते दिखे तो कहीं पुलिस की बातों और सरकारी की एडवायजरी के नियमों की अनदेखी करते भी दिखे. जबकि लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती के कारण बाजार में केवल जरुरी वस्तुओं की खरीद करने वाले लोग ही घरों से बाहर निकल रहे थे.

वाहनों की भी भरमार

मोडिफाइड लॉकडाउन में बाजार में चौपहिया के साथ ही दुपहिया वाहन भी अधिक नजर आए. चौपहिया वाहनों में दो या इससे अधिक लोग बैठे दिखाई दिए, तो मोटरसाइकिल पर एक या इससे अधिक बैठे लोग मिले.

पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान ने रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच रोकी, मंत्री ने ICMR को लिखा पत्र

इस दौरान ईटीवी भारत की ओर से भोपालगढ़ थाना अधिकारी को बस स्टैंड पर ग्रामीणों की ज्यादा भीड़ की जानकारी उपलब्ध करवाई गई. उसके बाद थाना अधिकारी राजेन्द्र खदाव ने पूरे कस्बे में पुलिस की टुकड़ी के साथ गश्त करते हुए लॉकडाउन की पालना करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए और बाहर निकलने वाले के गाड़ियों के चालान करने शुरू कर दिए.

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन की घोषणा के बाद मंगलवार को भोपालगढ़ के बाजारों और दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ रही. मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात तो रही लेकिन पुलिस भीड़ को समझाइश करती नजर आई. परचुनी, फल सब्जियों और खाद सामग्री की दुकानों पर लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखाई दिए ना ही मुंह पर मास्क पहने हुए.

पढ़ेंः कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर

ऐसे में करीब एक महीने से चल रही कोरोना वायरस संक्रमण चक्र को तोडऩे की जंग कही हम हार ना जाए. मॉडिफाइड लॉकडाउन में फल, सब्जियों, परचुनी और रसद सामग्री की दुकानों के साथ ही मेडिकल की दुकानों को खोलने की घोषणा की गई है. सरकार के फैसले के बाद बाजार में लोगों की खासी भीड़ दिखी. कोई तीन चार की टोलियों में बाहर आता दिखाई दिया, तो कोई वाहनों पर सरपट दौड़ता मिला. नाकेबंदी तो लगी रही, पर केवल समझाईश तक ही सीमित रहा.

मुख्य बाजार हो या फिर आसपास की दुकानें या फल सब्जियों के विक्रेताओं के ठेलों के साथ ही दुकानों पर भी भीड़ रही. पुलिस की नाकेबंदी तो यथावत लगी रही और पुलिस तैनात भी दिखी, लेकिन पुलिस हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की सीख देती दिखी.

पढ़ेंः बाड़मेर आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज का इनकार...जोधपुर में ही किया गया क्वॉरेंटाइन

कही तो पुलिस की समझाइश पर लोग पालना करते दिखे तो कहीं पुलिस की बातों और सरकारी की एडवायजरी के नियमों की अनदेखी करते भी दिखे. जबकि लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती के कारण बाजार में केवल जरुरी वस्तुओं की खरीद करने वाले लोग ही घरों से बाहर निकल रहे थे.

वाहनों की भी भरमार

मोडिफाइड लॉकडाउन में बाजार में चौपहिया के साथ ही दुपहिया वाहन भी अधिक नजर आए. चौपहिया वाहनों में दो या इससे अधिक लोग बैठे दिखाई दिए, तो मोटरसाइकिल पर एक या इससे अधिक बैठे लोग मिले.

पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान ने रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच रोकी, मंत्री ने ICMR को लिखा पत्र

इस दौरान ईटीवी भारत की ओर से भोपालगढ़ थाना अधिकारी को बस स्टैंड पर ग्रामीणों की ज्यादा भीड़ की जानकारी उपलब्ध करवाई गई. उसके बाद थाना अधिकारी राजेन्द्र खदाव ने पूरे कस्बे में पुलिस की टुकड़ी के साथ गश्त करते हुए लॉकडाउन की पालना करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए और बाहर निकलने वाले के गाड़ियों के चालान करने शुरू कर दिए.

Last Updated : May 24, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.