ETV Bharat / state

राशन वितरण के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात - लूणी हिन्दी खबर

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्टर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को राशन वितरण किया जा रहा था. इस दौरान वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

जोधपुर में अनलॉक,  jodhpur news,  etvbharat news,  rajasthan news,  जोधपुर में राशन वितरण, लूणी हिन्दी खबर
राशन दुकानों पर भीड़
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:34 PM IST

लूणी (जोधपुर). शहर में अनलॉक-1 के तहत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्टर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को राज्य सरकार के आदेश के अनुसार राशन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से पूर्णतया व्यवस्था नहीं होने के कारण करीब 500 से अधिक लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई. वहीं, राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

राशन वितरण के दौरान अव्यवस्था का माहौल

राशन विक्रेता ने बताया कि सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी, जिसके बाद समझाने के बावजूद लोग नियम तोड़ते रहे. ज्यादा भीड़ को देखते हुए राशन की दुकान बंद कर दी गई है. इसी दौरान राशन लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि हमें सूचना दे दी गई थी, लेकिन राशन विक्रेता अपनी मनमर्जी से लोगों को राशन दिया करते है. सुबह से धूप में खड़े होने के बाद भी हमें खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ रहा है.

पढ़ेंः चाकसू विधायक ने की CM से मुलाकात, मुकेश कानूनगो की पत्नी को इंसाफ दिलाने की मांग

क्षेत्रवासियों ने बताया कि एक साथ सारे वार्ड के लोगों को बुलाने से अव्यवस्था का माहौल बन गया. साथ ही सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो पा रही है. साथ ही हम सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. ऐसे में कोई प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं कर रहा हैं. प्रशासन अलग-अलग वार्ड में राशन वितरण की व्यवस्था करता तो लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता.

बता दें कि लोगों की भीड़ होने लगी तो पुलिस की गाड़ियां मौके पर आई और भीड़ को खदेड़ना शुरू किया. साथ ही मौके पर पुलिस के जवान ड्यूटी करते हुए नजर आए. उनका कहना है कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोगों को संभालना बहुत मुश्किल हो गया है.

लूणी (जोधपुर). शहर में अनलॉक-1 के तहत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्टर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को राज्य सरकार के आदेश के अनुसार राशन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से पूर्णतया व्यवस्था नहीं होने के कारण करीब 500 से अधिक लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई. वहीं, राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

राशन वितरण के दौरान अव्यवस्था का माहौल

राशन विक्रेता ने बताया कि सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी, जिसके बाद समझाने के बावजूद लोग नियम तोड़ते रहे. ज्यादा भीड़ को देखते हुए राशन की दुकान बंद कर दी गई है. इसी दौरान राशन लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि हमें सूचना दे दी गई थी, लेकिन राशन विक्रेता अपनी मनमर्जी से लोगों को राशन दिया करते है. सुबह से धूप में खड़े होने के बाद भी हमें खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ रहा है.

पढ़ेंः चाकसू विधायक ने की CM से मुलाकात, मुकेश कानूनगो की पत्नी को इंसाफ दिलाने की मांग

क्षेत्रवासियों ने बताया कि एक साथ सारे वार्ड के लोगों को बुलाने से अव्यवस्था का माहौल बन गया. साथ ही सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो पा रही है. साथ ही हम सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. ऐसे में कोई प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं कर रहा हैं. प्रशासन अलग-अलग वार्ड में राशन वितरण की व्यवस्था करता तो लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता.

बता दें कि लोगों की भीड़ होने लगी तो पुलिस की गाड़ियां मौके पर आई और भीड़ को खदेड़ना शुरू किया. साथ ही मौके पर पुलिस के जवान ड्यूटी करते हुए नजर आए. उनका कहना है कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोगों को संभालना बहुत मुश्किल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.