भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत चिकित्सक दंपति कोरोना के कर्मवीर बनकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में 42 दिन गुजर जाने के बावजूद भी दंपति अपने मां-बाप, बेटे और बेटियों से मुलाकात नहीं कर पाए हैं. केवल फोन और सोशल मीडिया से वह एक दूसरे की खैर-खबर लेते हैं.
कोरोना संक्रमण को रोकने की लड़ाई में अग्रिम पक्ति के योद्धाओं में डॉक्टर शामिल हैं. ऐसे ही योद्धाओं में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी और भोपालगढ़ उपखंड के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र अरटिया कला में सेवा देने वाली उनकी पत्नी डॉ. सुमन चौधरी शामिल हैं.
पढ़ें- समर्थन मूल्य पर खरीद नीति निर्धारित करना केंद्र का काम, भाजपा नेताओं की मांग गलत: रामपाल जाट
वहीं लॉकडाउन से पहले यह दंपति भोपालगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे. ऐसे में अचानक लॉकडाउन होने के बाद यह चिकित्सक दंपति अपने घर नहीं जा पाए और लगातार अस्पताल परिसर और अपने रूम पर आने वाले सभी मरीजों की जांच कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.