जोधपुर. नगर निगम चुनाव के बीच शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने अपने इन दोनों नेताओं को याद किया. नगर निगम दक्षिण के लिए चल रहे चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे और दोनों नेताओं के चित्र पर पुष्पअर्पित किए.
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार रमेश बोराणा ने कहा कि आज संगम दिवस है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जहां पुण्यतिथि है तो पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती भी है. दोनों नेताओं ने इस देश को मजबूत बनाने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया था. ऐसे में सभी देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि इन नेताओं को याद किया जाए.
पढ़ेंः बाड़मेरः इंदिरा गांधी की 36 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
इस मौके पर जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने खून के एक एक कतरे से देश को एक अखंड रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था. जबकि सरदार पटेल ने देश को एक करने के लिए महान कार्य किया था. कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम उत्तर में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के अलावा जिन पंचायतों के लिए रविवार को मतदान होगा वे भी पहुंचे.