ETV Bharat / state

Right to health Bill : बिल के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता, लोगों ने लिखे पोस्टकार्ड

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 3:43 PM IST

जोधपुर में राइट टू हेल्थ बिल के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता उतर गए हैं. शनिवार को उन्होंने बिल के सपोर्ट में पोस्टकार्ड अभियान (Postcard Campaign in Jodhpur) चलाया.

Congress Workers Postcard Campaign
जोधपुर में पोस्टकार्ड अभियान
बिल के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता

जोधपुर. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों के हड़ताल के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ता बिल के समर्थन में सड़कों पर उतर गए हैं. मुख्यमंत्री के गृहनगर में भी शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नई सड़क चौराहा स्थिति राजीव गांधी स्टेच्यू पर इस बिल के समर्थन में पोस्टकार्ड लिखने का अभियान चलाया. उपभोक्ता मार्ग दर्शन समिति के माध्यम से शुरू किए गए इस अभियान के तहत बिल के सपोर्ट में लिखे गए पोस्टकार्ड पर लोगों के हस्ताक्षर लेकर सरकार को भेजे जाएंगे.

डॉक्टर भ्रामक जानकारी फैला रहे : समिति के सचिव लियाकत अली ने बताया कि स्वास्थ्य का अधिकार जनता के लिए बेहद जरूरी है. डॉक्टर इसके लिए जनता में भ्रामक जानकारियां दे रहे हैं, जबकि इस कानून से हर व्यक्ति को उपचार का अधिकार मिलेगा. आपातकालीन समय में अस्पताल की ओर से मरीज का निशुल्क उपचार किया जाएगा, जिसका पुर्नभरण सरकार करेगी. जनता में इस बिल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हम यह अभियान चला रहे हैं.

पढ़ें. राइट टू हेल्थ बिल के चलते चिकित्सकों और मरीजों में होंगे झगड़े, निजी चिकित्सक बोले-वापस हो यह बिल

डॉक्टरों का अनशन जारी : जोधपुर में निजी अस्पतालों के डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के बाहर तंबू लगाकार बैठे हैं. हर दिन बड़ी संख्या में डॉक्टर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. शनिवार सुबह डॉक्टरों ने साइकिल रैली निकाली और राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग की. राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग को लेकर कई सप्ताह से चिकित्सक हड़ताल पर हैं. वहीं, सरकार बिल वापस लेने के मूड़ में नहीं है.

बिल के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता

जोधपुर. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों के हड़ताल के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ता बिल के समर्थन में सड़कों पर उतर गए हैं. मुख्यमंत्री के गृहनगर में भी शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नई सड़क चौराहा स्थिति राजीव गांधी स्टेच्यू पर इस बिल के समर्थन में पोस्टकार्ड लिखने का अभियान चलाया. उपभोक्ता मार्ग दर्शन समिति के माध्यम से शुरू किए गए इस अभियान के तहत बिल के सपोर्ट में लिखे गए पोस्टकार्ड पर लोगों के हस्ताक्षर लेकर सरकार को भेजे जाएंगे.

डॉक्टर भ्रामक जानकारी फैला रहे : समिति के सचिव लियाकत अली ने बताया कि स्वास्थ्य का अधिकार जनता के लिए बेहद जरूरी है. डॉक्टर इसके लिए जनता में भ्रामक जानकारियां दे रहे हैं, जबकि इस कानून से हर व्यक्ति को उपचार का अधिकार मिलेगा. आपातकालीन समय में अस्पताल की ओर से मरीज का निशुल्क उपचार किया जाएगा, जिसका पुर्नभरण सरकार करेगी. जनता में इस बिल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हम यह अभियान चला रहे हैं.

पढ़ें. राइट टू हेल्थ बिल के चलते चिकित्सकों और मरीजों में होंगे झगड़े, निजी चिकित्सक बोले-वापस हो यह बिल

डॉक्टरों का अनशन जारी : जोधपुर में निजी अस्पतालों के डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के बाहर तंबू लगाकार बैठे हैं. हर दिन बड़ी संख्या में डॉक्टर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. शनिवार सुबह डॉक्टरों ने साइकिल रैली निकाली और राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग की. राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग को लेकर कई सप्ताह से चिकित्सक हड़ताल पर हैं. वहीं, सरकार बिल वापस लेने के मूड़ में नहीं है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.