ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने भोपालगढ़ में किया प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज

देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.

भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, jodhpur news, Congress protest at bhopalgarh
कांग्रेस ने भोपालगढ में किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 5:59 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रकट कर केन्द्र सरकार से तेल के बढ़े हुए दामों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को ज्ञापन दिया.

युवा नेता रामस्वरूप देवड़ा ने बताया कि, कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सभी कार्यकर्ता उपखंड अधिकारी के कार्यालय के लिए रवाना हुए. यहां पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शनकर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को को ज्ञापन दिया. कांग्रेसियों ने 'मोदी आया महंगाई लाया' और 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' जैसे नारे लगाए.

ये पढ़ें: आमजन पर दोहरी मार, पेट्रोल-डीजल के बाद अब सब्जियां ने बढ़ाया जेब पर भार

वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने कहा कि, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण इतिहास में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनराम देवड़ा ने कहा कि, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने और मूल्यों को कम करने की मांग को भी उठाई गई है. देवड़ा ने कहा कि, कोरोना महामारी ने हजारों लोगों की जान ले ली है. देश में बड़ी संख्या में लोग रोजगार से वंचित हुए, छोटे-मझोले उद्योग और खेती किसानी जबर्दस्त संकट के दौर से गुजर रहे हैं. देश में रोज आत्महत्याओं की खबरें आ रही हैं.

ये पढ़ें: 'मनमोहन सरकार ने 28 पैसे बढ़ा दिए तो भाजपा सड़क पर आ गई, उन्हें अब क्या हो गया'

साथ ही देवड़ा ने कहा कि, देश की जनता जब इन संकटकालीन परिस्थितियों से गुजर रही हो तो ऐसे समय सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई. यह मूल्य वृद्धि उनके जीवन को और संकट में डाल देगी.

भोपालगढ़ (जोधपुर). पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रकट कर केन्द्र सरकार से तेल के बढ़े हुए दामों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को ज्ञापन दिया.

युवा नेता रामस्वरूप देवड़ा ने बताया कि, कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सभी कार्यकर्ता उपखंड अधिकारी के कार्यालय के लिए रवाना हुए. यहां पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शनकर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को को ज्ञापन दिया. कांग्रेसियों ने 'मोदी आया महंगाई लाया' और 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' जैसे नारे लगाए.

ये पढ़ें: आमजन पर दोहरी मार, पेट्रोल-डीजल के बाद अब सब्जियां ने बढ़ाया जेब पर भार

वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने कहा कि, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण इतिहास में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनराम देवड़ा ने कहा कि, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने और मूल्यों को कम करने की मांग को भी उठाई गई है. देवड़ा ने कहा कि, कोरोना महामारी ने हजारों लोगों की जान ले ली है. देश में बड़ी संख्या में लोग रोजगार से वंचित हुए, छोटे-मझोले उद्योग और खेती किसानी जबर्दस्त संकट के दौर से गुजर रहे हैं. देश में रोज आत्महत्याओं की खबरें आ रही हैं.

ये पढ़ें: 'मनमोहन सरकार ने 28 पैसे बढ़ा दिए तो भाजपा सड़क पर आ गई, उन्हें अब क्या हो गया'

साथ ही देवड़ा ने कहा कि, देश की जनता जब इन संकटकालीन परिस्थितियों से गुजर रही हो तो ऐसे समय सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई. यह मूल्य वृद्धि उनके जीवन को और संकट में डाल देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.