जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है, जिसे कोई भी रोक नहीं पाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर गलती से भी भाजपा यहां सत्ता में आ गई तो कर्मचारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए शुरू की गई पुरानी पेंशन योजना को भाजपा बंद कर देगी. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे, जहां ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कही.
मोदी केवल वादा करते हैं : शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा शासित किसी भी राज्य में ओपीसी लागू नहीं है. ऐसे में अगर यहां भी भाजपा की सरकार आती है तो वो इसे खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने सात गारंटी दी है, जिसे हम पूरा करेंगे. आने वाले दिनों में हमारा घोषणा पत्र भी आने वाला है. पीएम के किसानों की सम्मान निधि दोगुनी करने की घोषणा पर शर्मा ने उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की, उसका कुछ नहीं हुआ. मोदी सरकार ने सिर्फ किसानों को छला है. शर्मा ने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, उसमें सिवाय झूठ के कुछ नहीं है. ईआरसीपी का वादा पीएम ने किया था, लेकिन अब कह रहे हैं कि समय आने पर उसे पूरा किया जाएगा. खैर, पांच साल बीत गए, लेकिन वो वादा भी पूरा नहीं हुआ.
इसे भी पढे़ं - राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए
भोपाल और जयपुर के भाव मिलाने चाहिए : पीएम मोदी के राजस्थान में महंगे पट्रोल-डिजल के भावों पर शर्मा ने कहा कि उन्हें जयपुर और भोपाल के भावों का मिलान करना चाहिए. अगर राजस्थान में गंगानगर में तेल महंगा है तो वैसी ही स्थिति एमपी के मंदसौर में भी है. सबको पता है कि गंगानगर बार्डर के नजदीक है. इसलिए वहां डीपो नहीं बनाया जा सकता है. आगे उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने एक्साइज के नाम पर तीस हजार करोड़ रुपए डकारे हैं. हमारी मांग है कि पेट्रोल-डिजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए.
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ नकारात्मक तरीके से प्रचार कर रही है. कांग्रेस सरकार में हुई कुछ घटनाओं को लेकर वे चुनावी सभाओं में भाषणबाजी कर रहे हैं, लेकिन विकास के मुद्दे पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है. जबकि सीएम गहलोत ने राज्य में जमकर विकास कराया है और कांग्रेस अपने विकास कार्यों को लेकर ही चुनावी मैदान में है.
इसे भी पढे़ं - शेखावाटी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं
भाजपा सुविधानुसार सीएम बनाती है : सीएम के सवाल पर शर्मा ने कहा कि भाजपा अपनी सुविधानुसार सीएम बनाती है, जहां योगी आदित्यनाथ चलेंगे वहां उन्हें बनाया. पिछली बार एमपी में शिवराज सिंह के नाम पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वहां कई चेहरे उतारे गए. राजस्थान में अभी सीएम अशोक गहलोत हैं, आने वाले चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे कि यहां अगला सीएम कैन होगा.