जोधपुर. राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में दलगत सियासी तैयारियों के साथ हमलों का दौर भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष व खाजूवाला से विधायक गोविंद राम मेघवाल ने अपने प्रतिद्वंदी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भले ही मोदी जी के पीछे बैठकर मेज थपथपा लें, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल अब चुनाव नहीं जीत सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सांसद का चुनाव तो दूर की बात है, फिलहाल सिर पर विधानसभा चुनाव है और सुनने में आ रहा है कि केंद्रीय मंत्री विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में उन्हें मेरी खुली चुनौती है कि वो खाजूवाला से चुनाव लड़ लें. उन्हें उनकी सियासी हैसियत का अंदाजा हो जाएगा. दरअसल, कांग्रेस विधायक ने उक्त बातें बुधवार को अपने जोधपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रुबरु होने पर कहीं.
इसे भी पढ़ें - गोविंद मेघवाल बोले- भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी की हालत 'विधवा चाची' जैसी, कैलाश मेघवाल का भविष्य तय कर रहे नौसिखिया अर्जुन मेघवाल
उन्होंने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल ने रिटायरमेंट के बाद राजनीति शुरू की है. तत्कालीन समय के समीकरणों के चलते वो चुनाव जीत गए थे, लेकिन उनके पास जनाधार नहीं है और न ही वो बीते 15 सालों में कोई काम ही कराए हैं. खैर, आरएसएस को ऐसे ही नेता चाहिए, जिनका खुद का जनाधार न हो. अर्जुन राम एक गैर सियासी शख्स हैं और वो अगला लोकसभा चुनाव भी हारेंगे.
अर्जुन राम मेघवाल को बताया आरएसएस का टूल - वहीं, अर्जुन राम मेघवाल के सीएम फेस से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम तो दूर की बात है, पहले वो विधानसभा चुनाव लड़ लें उन्हें उनकी सियासी हैसियत का अंदाजा हो जाएगा. इतना ही नहीं गोविंद मेघवाल ने आगे उन्हें आरएसएस का टूल करार देते हुए कहा कि बीकानेर की जनता बस चुनाव का इंतजार कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें - मंत्री गोविंद मेघवाल का आरोप: कहा-'पापड़ से कोरोना भगाने वाले अर्जुन राम मेघवाल अंधविश्वासी और भ्रष्ट'
कोरोना में बेचा पापड़ - गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि कोरोना के दौरान ये पापड़ बेचने में लगे थे. हो सकता है कि उनके किसी मित्र ने उन्हें चुनाव में चंदा दिया हो, क्योंकि लाख प्रयास के बाद भी कोरोना में उनके पापड़ नहीं बिक रहे थे. वो कह रहे थे की भाभी जी के पापड़ खाओ कोरोना भगाओ, लेकिन ऐसे लोग अब चुनाव नहीं जीत सकेंगे.
कैलाश मेघवाल को दिखाया नीचा - गोविंद मेघवाल ने कहा कि कैलाश मेघवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता थे, जिनको अर्जुन राम ने नीचा दिखाकर पार्टी से बाहर कराया. आगे उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत पर कुछ भी बोलने से पहले उन्हें सात जन्म लेने होंगे. बावजूद उसके वो सीएम गहलोत का मुकाबला नहीं कर सकेंगे.