भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी गांवों में एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. ठंडी बर्फीली हवाओं और शीतलहर के चलते आमजन और पशु पक्षियों की हालत भी अब खस्ता हो चली है. उपखंड क्षेत्र में रात के समय पारे में लगातार गिरावट का दौर जारी है.
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में पारा 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. गाड़ियों के शीशों और छत पर बर्फ जमने लगी है. खेतों में और ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़-पौधों पर भी बर्फ जम रही है. लोग सुबह 9 बजे से पहले और शाम 5 बजे से पहले घरों में दुबकने को मजबूर हैं. गांव में सर्दी से बचाव के लिए अलाव ही ग्रामीणों के लिए सहारा बना हुआ है.
लगातार चल रही सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है. तेज होती सर्दी में अपने खेतों की सिंचाई करने वाले किसानों के लिए कड़ाके की ठंड बड़ी मुसीबत बन गई है.