ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में मावठ से बढ़ी ठंड, लोगों की परेशानी बढ़ी

भोपालगढ़ में मावठ की बारिश से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया.सुबह खेतों में घना कोहरा छाया. ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है.

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 10:27 AM IST

cold effect in bhopalgarh,भोपालगढ़ में सर्दी का असर,भोपालगढ़ में तापमान 5 डिग्री तक,मावठ की बारिश,भोपालगढ़,bhopalgarh news,भोपालगढ़ की खबर
भोपालगढ़ में सर्दी का असर

भोपालगढ़(जोधपुर). जिले में एक दिन पहले हुई मावठ की बारिश के बाद मंगलवार और बुधवार सुबह खेतों में खड़ी फसलों पर ओस की बूंदे बर्फ बनती दिखाई दीं. भोपालगढ़ में मंगलवार को पूरे दिन ठंडी हवाओं के चलने से एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ा है.

भोपालगढ़ में सर्दी का असर

भोपालगढ़ क्षेत्र का तापमान रात में 5 डिग्री तक पहुंच गया. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी काफी समस्याओं का सामन करना पड़ा. ग्रामीण अलाव का सहारा लेते नजर आए.

पढ़ें: हाल-ए-मौसम: तापमान में 20 डिग्री की उछाल, लेकिन शीतलहर का कहर जारी

ग्रामीणों ने बताया, कि एक बार फिर भोपालगढ़ क्षेत्र में मावठ की बारिश होने के बाद सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. गांव के लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं. मावठ की बारिश से जीरा, रायडा, इसबगोल की फसलों को विशेष फायदा होगा.

खेतों में खड़ी सूखी घास पर पानी लगने से कीड़ा लगने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. बता दें, कि मावठ की वर्षा से पशुओं को ज्यादा परेशानी हो रही है. वहीं लोगों की चाय-ठेले और नमकीन की दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है.

भोपालगढ़(जोधपुर). जिले में एक दिन पहले हुई मावठ की बारिश के बाद मंगलवार और बुधवार सुबह खेतों में खड़ी फसलों पर ओस की बूंदे बर्फ बनती दिखाई दीं. भोपालगढ़ में मंगलवार को पूरे दिन ठंडी हवाओं के चलने से एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ा है.

भोपालगढ़ में सर्दी का असर

भोपालगढ़ क्षेत्र का तापमान रात में 5 डिग्री तक पहुंच गया. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी काफी समस्याओं का सामन करना पड़ा. ग्रामीण अलाव का सहारा लेते नजर आए.

पढ़ें: हाल-ए-मौसम: तापमान में 20 डिग्री की उछाल, लेकिन शीतलहर का कहर जारी

ग्रामीणों ने बताया, कि एक बार फिर भोपालगढ़ क्षेत्र में मावठ की बारिश होने के बाद सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. गांव के लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं. मावठ की बारिश से जीरा, रायडा, इसबगोल की फसलों को विशेष फायदा होगा.

खेतों में खड़ी सूखी घास पर पानी लगने से कीड़ा लगने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. बता दें, कि मावठ की वर्षा से पशुओं को ज्यादा परेशानी हो रही है. वहीं लोगों की चाय-ठेले और नमकीन की दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है.

Intro:भोपालगढ़ में सर्दी का असर देखने को मिलाBody:भोपालगढ़ में सर्दी बढ़ने से आमजन हुए अस्त-व्यस्त, सुबह-सुबह भोपालगढ़ में लगा किसी पहाड़ी इलाके में रह रहे ग्रामीण, भोपालगढ़ में सर्दी ने दिखाया अपना असर, किसानों के खेतों में फसलों पर सफेद परत दिखाई देने लगी,Conclusion:मावठ पीछे सियालो पकडियो जोर,भोपालगढ़ में सर्दी से छुटी दिन में भी धूजणी
भोपालगढ़।
भोपालगढ़ क्षेत्र में 1 दिन पहले हुई मावठ की बारिश के बाद मंगलवार व बुधवार सुबह खेतों में खड़ी फसलों पर ओस की बूंदे बर्फ बन गई। भोपालगढ़ में मंगलवार पूरे दिन ही ठंडी हवाओं के चलने से एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ा है। भोपालगढ़ क्षेत्र का तापमान 5 डिग्री के लगभग रात्रि में आ पहुंचा था। इन दिनों एक बार फिर सियालो के जोर पकड़ते ही आमजन व पशु पक्षी पूर्ण रूप से अस्त व्यस्त हो गए हैं। मंगलवार को तो दिन भर सर्दी इस कदर रही कि लोगों को तेज सूरज की रोशनी में भी धूजणी छोड़ती हुई नजर आई। वहीं स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। ग्रामीण तो गांव में अलाव का सहारा लेते हुए चारों ओर दिखाई दिये। वह कृषि प्रधान सिंचाई के क्षेत्रों में सुबह कोहरा चारों ओर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक बार फिर भोपालगढ़ क्षेत्र में मावठ की बारिश होने के बाद सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ग्रामीण भी गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं ।वहीं अब खान-पान भी गरम हो गया है।कस्बे में मावठ की वर्षा से एकाएक सर्दी बढ़ गई। वही मावठ होने से किसानों ने बताया कि जीरा, रायडा, इसबगोल की फसलों को भारी फायदा होगा। वहीं खेतों में खड़ी सूखी घास पर पानी लगने से कीड़ा लगने का अंदेशा भी जताया जिससे सूखे चारे को नुकसान है ।वही मावठ की वर्षा से पशुओं को भारी परेशानी हो रही है। एकाएक मावठ की बारिश आने से देर सुबह तक लोग रजाई में दुबके रहे ।वहीं कस्बे के चाय के ठेले व नमकीन की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई तो कई लोग अलाव तापते देखे गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.