ETV Bharat / state

वेंटीलेटर बंद होने से युवक की मौत मामले में डॉक्टर सहित तीन एपीओ, प्रशासनिक जांच शुरू - मथुरादास माथुर अस्पताल

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में वेंटीलेकर बंद होने से युवक की मौत मामले में कार्रवाई की गई है. प्रारंभिक जांच के बाद एक सीएमओ और दो नर्सेज को एपीओ कर दिया है.

CMO and 2 nurses APO
युवक की मौत मामले में डॉक्टर सहित तीन एपीओ
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 9:20 PM IST

मरीज की मौत के मामले में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

जोधपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के शनिवार को जोधपुर पहुंचने से पहले ही मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार तड़के बिजली जाने से बंद हुए वेंटीलेटर के कारण हुई एक 24 साल के युवा की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रारंभिक जांच के बाद प्रबंधन ने एक सीएमओ व दो नर्सेज को एपीओ कर दिया है. तीनों को अपनी उपस्थिति मेडिकल कॉलेज में देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शासन सचिव भी जांच के लिए जोधपुर पहुंची.

इधर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने एडीएम संजय बासु को भी प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. एमडीएम अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को घटना के बाद बनाई गई जांच कमेटी ने अपनी प्रारंभिक जांच में सीमएओ डॉ कुलदीप, नर्सेज ओमाराम व मनीषा को दोषी माना है. मामले की विस्तृत जांच होने तक तीनों को एपीओ कर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मामले में प्रशासनिक जांच भी हो रही है.

पढ़ें: राजस्थान के जोधपुर में वेंटिलेटर बंद होने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के एमडीएम के ट्रोमा सेंटर में करीब चार बजे बिजली गुल हो गई थी. जनरेटर चलने से पहले रेड जोन वार्ड में भर्ती लंग्स कैंसर के मरीज 24 साल के गोपाल भाटी के वेंटीलेटर का बेकअप खत्म हो गया. इससे मरीजों को परेशानी होने लगी. वार्ड में मौजूद नर्सिंगकर्मी हालात संभाल नहीं पाई. सीनियर नर्सिंग स्टाफ सो रहा था. परिजनों ने जाकर उसे उठाया भी, फिर भी वह देरी से आया. सीएमओ डॉ कुलदीप तो ट्रोमा सेंटर से ही गायब थे. इस आपाधापी में गोपाल की मौत हो गई थी. इसको लेकर अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने प्रोफेसर डॉ गणपत चौधरी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई थी. कमेटी की प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर तीनों को एपीओ किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक: एमडीएम अस्पताल में शुक्रवार तड़के बिजली बंद होने से वेंटीलेटर के रूकने से हुई मरीज की मौत के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर ने डॉक्टरों के साथ बैठक लेकर पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने इस घटना के सभी बिंदुओं के विश्लेषण पर जोर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर की बेटरी बैकअप पर सवाल है. जबकि जनवरी में ही कंपनी ने इसे टेस्ट कर ओके किया था? फिर बंद क्यों हो गया? जांच के बाद कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने का कहा है. जनेटर 40 मिनट बाद चला, तो उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं? बैठक से पहले उन्होंने अस्पताल के मल्टी लेवल आईसीयू का भी दौरा किया.

मरीज की मौत के मामले में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

जोधपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के शनिवार को जोधपुर पहुंचने से पहले ही मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार तड़के बिजली जाने से बंद हुए वेंटीलेटर के कारण हुई एक 24 साल के युवा की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रारंभिक जांच के बाद प्रबंधन ने एक सीएमओ व दो नर्सेज को एपीओ कर दिया है. तीनों को अपनी उपस्थिति मेडिकल कॉलेज में देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शासन सचिव भी जांच के लिए जोधपुर पहुंची.

इधर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने एडीएम संजय बासु को भी प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. एमडीएम अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को घटना के बाद बनाई गई जांच कमेटी ने अपनी प्रारंभिक जांच में सीमएओ डॉ कुलदीप, नर्सेज ओमाराम व मनीषा को दोषी माना है. मामले की विस्तृत जांच होने तक तीनों को एपीओ कर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मामले में प्रशासनिक जांच भी हो रही है.

पढ़ें: राजस्थान के जोधपुर में वेंटिलेटर बंद होने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के एमडीएम के ट्रोमा सेंटर में करीब चार बजे बिजली गुल हो गई थी. जनरेटर चलने से पहले रेड जोन वार्ड में भर्ती लंग्स कैंसर के मरीज 24 साल के गोपाल भाटी के वेंटीलेटर का बेकअप खत्म हो गया. इससे मरीजों को परेशानी होने लगी. वार्ड में मौजूद नर्सिंगकर्मी हालात संभाल नहीं पाई. सीनियर नर्सिंग स्टाफ सो रहा था. परिजनों ने जाकर उसे उठाया भी, फिर भी वह देरी से आया. सीएमओ डॉ कुलदीप तो ट्रोमा सेंटर से ही गायब थे. इस आपाधापी में गोपाल की मौत हो गई थी. इसको लेकर अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने प्रोफेसर डॉ गणपत चौधरी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई थी. कमेटी की प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर तीनों को एपीओ किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक: एमडीएम अस्पताल में शुक्रवार तड़के बिजली बंद होने से वेंटीलेटर के रूकने से हुई मरीज की मौत के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर ने डॉक्टरों के साथ बैठक लेकर पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने इस घटना के सभी बिंदुओं के विश्लेषण पर जोर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर की बेटरी बैकअप पर सवाल है. जबकि जनवरी में ही कंपनी ने इसे टेस्ट कर ओके किया था? फिर बंद क्यों हो गया? जांच के बाद कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने का कहा है. जनेटर 40 मिनट बाद चला, तो उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं? बैठक से पहले उन्होंने अस्पताल के मल्टी लेवल आईसीयू का भी दौरा किया.

Last Updated : Jan 13, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.