जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर में गोविंद श्रीमाली (काका) के नाम से मार्ग के लोकार्पण समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि आप लोगों ने तो कांग्रेस की छुट्टी कर दी. लोकसभा की सभी 25 की 25 सीटें हरा दी.
सीएम गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि आप लोगों ने मुझे बक्श दिया और मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक लोकतंत्र को जीवित रखा, इसलिए मोदी जी प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा कि जब भी मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलता हूं तो उनको कहता हूं कि कांग्रेस की वजह से आप पीएम बने हैं.
पढ़ें- अलवर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला गरमाया, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है न भाजपा से न आरएसएस से. हमारी लड़ाई सिर्फ विचारों की है. हम बदले की भावना से काम नहीं करते है. जनता पार्टियों की नीति और विचारों को जानकर वोट दे. चुनाव में हार जीत तो चलती रहती है.
वहीं, गहलोत ने मंच से जोधपुर के विकास को लेकर कहा कि एक जमाना था जब पाली से रेल से पानी आता था. हमने कोई कमी नहीं रखी है आगे भी नहीं रहेगी. कार्यक्रम के बाद रवाना होते समय मुख्यमंत्री एक चाय की दुकान पर चाय पीने लगे. जानकारी के अनुसार यह दुकान उनके पुराने मित्र किसन लाल की है, जिससे लंबे अर्से के बाद उनकी मुलाकात हुई.