जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर आ रहे हैं, जिसका आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी हो गया है. सीएम का यह दौरा 18 से 20 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान बजट के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने को आगामी 19 फरवरी को कांग्रेस संगठन की ओर से उमेद स्टेडियम में बड़ी रैली का आयोजन होगा. जिसमें सीएम लिफ्ट कैनाल योजना के तीसरे चरण की गत बजट घोषणा का शिलान्यास करेंगे. जिसका काम पिछले तीन माह से चल रहा है. आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक सीएम 18 फरवरी की शाम को जोधपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वो अशोक उद्यान में लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 20 फरवरी को वे व्यास मेडिसिटी का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम सर्किट हाउस में 19 व 20 फरवरी को जनसुनवाई भी कर सकते हैं.
हर कार्यकर्ता को मिला जिम्मा : सभा में बड़ी भीड़ जुटाने के लिए पूरी कांग्रेस को टास्क दिया गया है. जोधपुर शहर व ग्रामीण दोनों जगहों से विधायकों को भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है. मौजूदा सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ ही पदाधिकारियों को भी सभा में भीड़ जुटाने को कहा गया है. ताकि सीएम की सभा ऐतिहासिक बन सके. जोधपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के लोक कल्याण वाले इस बजट के प्रति लोगों में काफी उत्साह है. ऐसे में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस बारे में बता रहे हैं. साथ ही सभी को सभा में आने का न्योता भी दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - CM Gehlot Jodhpur Tour: जोधपुर में बोले गहलोत- खेल हमारी प्राथमिकता में है
सियासी नब्ज टटोलेंगे सीएम - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन और दोबारा सरकार बनाने की कवायद में जुटे हैं. चुनाव से पहले इतनी बड़ी सभा पहली बार हो रही है. जिसमें सीएम मौजूदा विधायकों और दावेदारों की नब्ज भी टटोलेंगे. इसके पीछे की वजह यह है कि इससे पहले दो बार सीएम रहते चुनाव में जोधपुर जिले में 10 में 2 से 3 सीटें ही कांग्रेस जीत पाई है. इसमें भी एक सीट खुद अशोक गहलोत की होती है. ऐसे में इस बार सरकार की वापसी के लिए गहलोत को अपने गृह जिले में भी बढ़त बनानी होगी. 19 फरवरी की इस सभा को इससे जोड़ कर ही देखा जा रहा है.
नवंबर में शुरू हुआ कामः जोधपुर को इंदिरा गांधी नहर से मदासर से जोधपुर के लिए बनी राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से पानी आ रहा है. इस कैनाल में 700 एमएलडी पानी छोड़ा जाता है, लेकिन जोधपुर के हिस्से 380 एमएलडी पानी ही आता है. गत बजट में सीएम ने इस मौजूदा कैनाल के साथ साथ ही तृतीय फेज में पाइपलाइन से कैनाल को जोड़ने की घोषणा की थी. इसका काम नवंबर में शुरू हुआ था, जो 2025 में पूरी होगी. जिसके बाद जोधपुर को 396 एमएलडी पानी अतिरिक्त मिलने लगेगा. 213 किलोमीटर बिछाई जा रही पाइप कैनाल में 150 किमी दो मीटर व्यास के पाइप और 63 किमी में 1.8 मीटर व्यास के पाइप बिछाए जा रहे हैं.