जोधपुर. कांग्रेस की शनिवार देर रात जारी छठी सूची में जोधपुर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों की स्थिति साफ हो गई है. इस सूची में बाकी रही चार सीटों के प्रत्याशी सामने आए हैं. इनमें दो जगह नए चेहरे उतारे गए हैं, जबकि दो मौजूदा विधायकों को फिर से मौका मिला है. नए चेहरों में फलोदी से प्रकाश छंगाणी और सूरसागर से शहजाद खान है. शेरगढ़ से मीना कंवर और लोहावट से किशनाराम विश्नोई को फिर से उतारा गया है. शहजाद की उम्र सिर्फ 28 साल हैं. सूरसागर से 60 दावेदार थे, लेकिन सीएम ने अपने चहेते प्रो. अयूब के बेटे पर हाथ रखा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में शहजाद ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं, जिसमें उन्होंने कहा कि वो युवाओं के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाएंगे. महिलाओं के लिए बाग बनाएंगे. हालांकि, सरकार की योजनाओं व अन्य मुद्दों पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. अल्पसंख्यक सीट जीतने की रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि 36 कौम मेरे साथ है. बता दें कि शहजाद यूथ कांग्रेस में काम कर चुके है, गुजरात चुनाव में भी उन्होंने काम किया है, लेकिन उनके नाम पर क्षेत्र में नाराजगी फैली हुई है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मनमुटाव है, बैठकर बात कर लेंगे.
पिता के कामों का भरोसा : प्रो. अयूब खान गत चुनाव बहुत कम अंतर से हारे थे, लेकिन पूरे पांच साल क्षेत्र में सक्रिय रहे. सरकार में उनकी तूती बोलती थी. शहजाद का कहना है कि उन्होंने जो काम किए, वो मेरे काम आएंगे. कच्ची बस्तियों में जो पट्टे बाकी है, उनको पूरा करवाना मेरी जिम्मेदारी है.
पढ़ें : विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन नामांकन रैलियों की रही चर्चा
गहलोत ने चलाई अपनी मर्जी : सूरसागर से उम्मीदवारी को लेकर इस बार अल्पसंख्यक सहित अन्य सभी कार्यकर्ता व दावेदार प्रो. अयूब के विरोध में उतर आए. सभी ने कहा था कि अयूब खान के अलावा किसी को भी टिकट दे दो. हालांकि, गहलोत चाहते थे कि अयूब चुनाव लड़े, लेकिन खिलाफत के चलते आचार संहिता लगने से ठीक पहले उन्होंने उन्हें आरपीएससी मेंबर बनाकर संतुष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन प्रो. अयूब के बेटे को टिकट देकर गहलोत ने अपने इरादे साफ कर दिए कि वो ही होगा, जो वो चाहेंगे.
दस में से चार नए चेहरे : जोधपुर में प्रत्याशी के चयन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ही चलती है. 2018 के चुनाव में भी उन्होंने नए चेहरों को मैदान में उतारा था. इस बार भी उन्होंने चार नए चेहरे उतारे हैं. इनमें बिलाड़ा से मोहन राम कटारिया, भोपालगढ़ से गीता बरवड़, फलोदी से प्रकाश छंगाणी और सूरसागर से शहजाद खान हैं. इनमें गीता बरवड़ पूर्व मंत्री नरपतराम की पुत्री है व शहजाद आरपीएससी सदस्य प्रो अयूब के पुत्र है.