ETV Bharat / state

जोधपुर में सफाईकर्मी हड़ताल पर, नहीं उठा 2 दिन से कूड़ा, सौफीसद वाल्मिकी समाज की नियुक्ति पर अड़े

author img

By

Published : May 1, 2023, 8:34 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल जारी रखी है. जयपुर में हड़ताली 66 फीसद वाल्मिकी समाज की सफाई विभाग में नियुक्ति पर मान गए हैं. इसके बाद भी जोधपुर में इस समझौते को मानने से इंकार कर दिया है. यहां पर सफाईकर्मी सौफीसद वाल्मिकी समाज की नियुक्ति पर अड़े हुए हैं.

Cleaners on strike in Jodhpur
जोधपुर में सफाईकर्मी हड़ताल पर, सौफीसद वाल्मिकी समाज की नियुक्ति पर अड़े

जोधपुर. नगर निगम उत्तर व दक्षिण के करीब चार हजार से ज्यादा सफाई कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते आज शहर में कहीं पर सफाई नहीं हुई है. नगर निगम के बाहर यह सफाईकर्मी धरना देकर बैठे हैं. इनकी सबसे महतवपूर्ण मांग यह है कि सफाई कर्मियों की भर्ती में अन्य जाति के उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं दी जाए. सिर्फ वाल्मिकी जाति के लोगों को ही नियुक्त किया जाए. इतना ही नहीं सफाई कर्मियों के पद पर नियुक्त होकर जो लोग अन्य काम रहे हैं. उनको उनके मूल कार्य के लिए वापस लगाया जाए.

ये भी पढ़ेंः सफाई कर्मचारियों और सरकार के बीच पांच बिंदुओं पर बनी सहमति, हड़ताल खत्म करने का ऐलान

जयपुर समझौते को मानने से इंकार कियाः अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने जोधपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप कर दी है. जोधपुर के सफाईकर्मियों ने जयपुर में हुए समझतौते को मानने से इंकार किया है. जिसमें सफाई कर्मियों की भर्ती में 66 फीसदी पद वाल्मिकी समाज से भरने पर सहमति हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें सौ फीसदी से कम पर समझौता मंजूर नहीं है. दूसरी ओर रविवार को शहर में सफाई नहीं हुई थी. सोमवार को भी कचरा नहीं उठा तो कई जगह पर कचरे के ढेर लग गए हैं. हड़ताल लंबी चली तो परेशानी और बढे़गी.

अनिश्चतकालीन हड़तालः सफाईकर्मी नेता नरेश कंडारा का कहना है कि जोधपुर सफाई कर्मियों के आह्वान पर संभाग में जालौर, सिरेाही, जैतारण, बाड़मेर सहित कई नगर निकायों में कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हमारी यह हड़ताल अनिश्चतकालीन है. इससे आने वाले दिनों में जोधपुर की सफाई व्यवस्था और ज्यादा बिगडे़गी. जिसका पूरा जिम्मा सरकार पर होगा.

स्वर्ण नहीं कर रहे सफाईः सफाई कर्मियों का कहना है कि 2012 व 2018 में जो सफाई कर्मियों की भर्ती हुइ थी. उसमें इस काम में स्वर्ण जाति के लोग भी चयनित हुए थे, लेकिन वे सफाई का काम नहीं कर रहे हैं. वे अन्य कार्याें में लग गए हैं. ऐसे लोेगों को पुनः सफाई के काम में लगाया जाए. ऐसे कर्मियों को एक ही वार्ड में लगाएं जिससे वे सफाई का काम प्राथमिकता से करें. अन्यथा सफाईकर्मी के रूप में भर्ती होकर अन्य पद पर काम पर लग जाते हैं.

जोधपुर. नगर निगम उत्तर व दक्षिण के करीब चार हजार से ज्यादा सफाई कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते आज शहर में कहीं पर सफाई नहीं हुई है. नगर निगम के बाहर यह सफाईकर्मी धरना देकर बैठे हैं. इनकी सबसे महतवपूर्ण मांग यह है कि सफाई कर्मियों की भर्ती में अन्य जाति के उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं दी जाए. सिर्फ वाल्मिकी जाति के लोगों को ही नियुक्त किया जाए. इतना ही नहीं सफाई कर्मियों के पद पर नियुक्त होकर जो लोग अन्य काम रहे हैं. उनको उनके मूल कार्य के लिए वापस लगाया जाए.

ये भी पढ़ेंः सफाई कर्मचारियों और सरकार के बीच पांच बिंदुओं पर बनी सहमति, हड़ताल खत्म करने का ऐलान

जयपुर समझौते को मानने से इंकार कियाः अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने जोधपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप कर दी है. जोधपुर के सफाईकर्मियों ने जयपुर में हुए समझतौते को मानने से इंकार किया है. जिसमें सफाई कर्मियों की भर्ती में 66 फीसदी पद वाल्मिकी समाज से भरने पर सहमति हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें सौ फीसदी से कम पर समझौता मंजूर नहीं है. दूसरी ओर रविवार को शहर में सफाई नहीं हुई थी. सोमवार को भी कचरा नहीं उठा तो कई जगह पर कचरे के ढेर लग गए हैं. हड़ताल लंबी चली तो परेशानी और बढे़गी.

अनिश्चतकालीन हड़तालः सफाईकर्मी नेता नरेश कंडारा का कहना है कि जोधपुर सफाई कर्मियों के आह्वान पर संभाग में जालौर, सिरेाही, जैतारण, बाड़मेर सहित कई नगर निकायों में कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हमारी यह हड़ताल अनिश्चतकालीन है. इससे आने वाले दिनों में जोधपुर की सफाई व्यवस्था और ज्यादा बिगडे़गी. जिसका पूरा जिम्मा सरकार पर होगा.

स्वर्ण नहीं कर रहे सफाईः सफाई कर्मियों का कहना है कि 2012 व 2018 में जो सफाई कर्मियों की भर्ती हुइ थी. उसमें इस काम में स्वर्ण जाति के लोग भी चयनित हुए थे, लेकिन वे सफाई का काम नहीं कर रहे हैं. वे अन्य कार्याें में लग गए हैं. ऐसे लोेगों को पुनः सफाई के काम में लगाया जाए. ऐसे कर्मियों को एक ही वार्ड में लगाएं जिससे वे सफाई का काम प्राथमिकता से करें. अन्यथा सफाईकर्मी के रूप में भर्ती होकर अन्य पद पर काम पर लग जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.