ETV Bharat / state

जोधपुर: कार और बाइक की भिड़ंत में चार घायल - jodhpur news

जोधपुर के ओसियां में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन और कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. साथ ही घायलों का ओसियां सीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाया गया. वहीं, गम्भीर रूप से घायल किशोर को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

jodhpur news, बाइक में हुई भिड़ंत , rajasthan news, जोधपुर सड़क हादसा, ओसियां में सड़क हादसा
कार और बाइक में भिड़ंत
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 6:47 PM IST

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां के बाहर बासनी चौराहे के पास सोमवार को कार और बाइक में भिड़ंत हो गई. कार कि टक्कर से मोटरसाइकिल ऊछलकर दूर सड़क के किनारे जा गिरी. वहीं भीडंत में जहां एक ओर मोटरसाइकिल और कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दूसरी तरफ धन्नाराम, केसाराम, कालूसाह और किशोर चारों घायल हो गए.

कार और बाइक के भिड़ंत में चार घायल

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों कि मदद से घायलों को ओसियां सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कार में सवार गम्भीर रूप से घायल किशोर को जोधपुर रेफर किया गया है.

पढ़ेंः JLF 2020- 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन में छलक पड़े दीया मिर्जा के आंसू...

बता दें कि कार जोधपुर से फलोदी कि तरफ जा रही थी, तभी अचानक बासनी चौराहे पर बारा खुर्द कि तरफ से आई मोटरसाइकिल अचानक हाईवे पर आ गयी. जिससे पीछे से जोधपुर कि तरफ से तेज स्पीड में आयी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया. वही पुलिस ने कार को मौके से जब्त कर लिया है.

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां के बाहर बासनी चौराहे के पास सोमवार को कार और बाइक में भिड़ंत हो गई. कार कि टक्कर से मोटरसाइकिल ऊछलकर दूर सड़क के किनारे जा गिरी. वहीं भीडंत में जहां एक ओर मोटरसाइकिल और कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दूसरी तरफ धन्नाराम, केसाराम, कालूसाह और किशोर चारों घायल हो गए.

कार और बाइक के भिड़ंत में चार घायल

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों कि मदद से घायलों को ओसियां सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कार में सवार गम्भीर रूप से घायल किशोर को जोधपुर रेफर किया गया है.

पढ़ेंः JLF 2020- 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन में छलक पड़े दीया मिर्जा के आंसू...

बता दें कि कार जोधपुर से फलोदी कि तरफ जा रही थी, तभी अचानक बासनी चौराहे पर बारा खुर्द कि तरफ से आई मोटरसाइकिल अचानक हाईवे पर आ गयी. जिससे पीछे से जोधपुर कि तरफ से तेज स्पीड में आयी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया. वही पुलिस ने कार को मौके से जब्त कर लिया है.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां
जोधपुर, राजस्थान।

ओसियां : कार व बाइक के बीच हुयी भिडंत, चार घायल

जोधपुर के ओसियां में कार ने बाइक को मारी टक्कर ।टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन व कार में सवार एक व्यक्ति हुआ घायल।घायलों का ओसियां सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद किया जोधपुर रेफर।
Body:ओसियां , (जोधपुर) : जोधपुर के ओसियां कस्बे के बाहर बासनी चौराहे के पास दोपहर को कार व बाइक में भिडंत हो गयी, कार कि टक्कर से मोटरसाइकिल ऊछलकर दूर सड़क के किनारे बबूल कि झाडियों में जा गिरी ।भीडंत में एक ओर जहां मोटरसाइकिल व कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वही दूसरी तरफ भीडंत में धन्नाराम पुत्र केसाराम निवासी सिल्ली, केसाराम पुत्र देवाराम निवासी बारा खुर्द,कालूसाह पुत्र विष्णुसाह,निवासी बालोतरा,किशोर पुत्र भीमराम चौपड़ा,निवासी जलगांव चारों घायल हो गये।वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों कि मदद से घायलों को ओसियां सीएचसी पहुंचाया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद कार में सवार गम्भीर रूप से घायल किशोर को एम्बुलेंस में जोधपुर रेफर किया गया।Conclusion:बता दें कि कार जोधपुर से फलोदी कि तरफ जा रही थी ,तभी अचानक बासनी चौराहे पर बारा खुर्द कि तरफ से आयी मोटरसाइकिल अचानक हाईवे पर आ गयी,जिससे पीछे से जोधपुर कि तरफ से तेज स्पीड में आयी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।वही पुलिस ने कार को मौके से जब्त कर लिया।

विजुअल : 1.दुर्घटनाग्रस्त कार व मोटरसाइकिल का विडियो।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर कै ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।

सर न्यूज के विजुअल में एंकर सै वोईस ओवर करवाना जी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.