ETV Bharat / state

सीएम गहलोत ने योजनाओं का किया बखान, कहा- हमारे काम की चर्चा पूरे देश में है

Rajasthan assembly Election 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को सीएम गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में भोपालगढ़, लोहावट और फलोदी में जनसभा की. इस दौरान सीएम ने अपने कार्यकाल की योजनाओं का बखान करते हुए सात गारंटियों का जिक्र किया.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2023, 6:17 PM IST

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने एक बाद एक तीन विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं की. सीएम ने सभाओं में अपने 40 साल के संबंधों का जिक्र किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही खुद के लिए भी जनता से आशीर्वाद मांगा.

सभाओं के दौरान सीएम गहलोत ने अपने कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा- ''हिन्दुस्तान में कहीं भी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा नहीं है. केवल पांच लाख का बीमा है, वो भी सीमित समय के लिए. वहीं, हम एक करोड़ से अधिक परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे.'' इसके अलावा सीएम ने अपनी प्रस्तावित सातों गारंटियों का जिक्र किया. लोहावट में उन्होंने कहा- ''सब एक होकर काम करो. फूट की बात आई थी, उससे आगे बढ़कर सबको संयुक्त रूप से काम करने की जरूरत है.'' इस दौरान सीएम ने 40 साल पहले परसराम मदरेणा, रामसिंह विश्नोई, खेतसिंह राठौड़, नरपतराम बरवड़ के साथ उनके गांवों के दौरे के बारे में भी बताया.

केरला में सरकार रिपीट हुई तो यहां क्यों नहीं : सीएम ने कहा- "केरल गया तो पता चला कि वहां कोरोना के प्रबंधन से सरकार बदलने का क्रम टूट गया. वहां सरकार रिपीट हुई तो हमने तो कोरोना उपचार प्रबंधन के साथ-साथ कई अच्छे काम किए हैं. ऐसे में यहां सरकार वापस क्यों रिपीट नहीं हो सकती.'' उन्होंने कहा- ''इसके लिए जरूरी है कि एमएलए जीत कर आएं. हमने फलोदी को जिला बनाया और लोहावट उसका हिस्सा है. हमने विजन 2030 रखा है. उसी विजन से फलोदी का विकास करेंगे." फलोदी में प्रत्याशी प्रकाश छंगाणी के लिए आयोजित सभा में गहलोत ने कहा- ''यह जीतेंगे तो ही हमारी सरकार बनेंगी और तभी हम विकास कर सकेंगे.''

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

मेरे साथ धोखा मत करना : लोहावट विधायक किशनाराम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- "भाजपा वाले भाई को भाई से लड़ा रहे हैं. आप लोग उनकी बातों में मत आना. मेरे साथ धोखा मत करना." दरअसल, लोहावट में कांग्रेस के बागी सत्यनाराण आरएलपी से चुनावी मैदान में हैं. इससे विश्नोइयों के वोट कटने तय हैं, जिसका सीधा नुकसान कांग्रेस को होगा. इससे बचने के लिए पार्टी प्रत्याशी लगातार लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने उक्त बातें कहीं.

बदल गया है भोपालगढ़ : वहीं, सीएम गहलोत ने भोपालगढ़ में सभा करते हुए कहा- ''जब पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो यहां आया था. आज तो भोपालगढ़ काफी बदल गया है.'' गहलोत ने कहा- "मेरी कलम की जो ताकत है, वो आप लोगों से ही है. आप लोगों ने मुझे बहुत सिखाया हैं. मैंने भी कोई कमी नहीं रखी है.'' सीएम आगे ने कहा- ''हमारी योजनाओं की तारीफ आज पूरे भारत में हो रही है.''

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने एक बाद एक तीन विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं की. सीएम ने सभाओं में अपने 40 साल के संबंधों का जिक्र किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही खुद के लिए भी जनता से आशीर्वाद मांगा.

सभाओं के दौरान सीएम गहलोत ने अपने कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा- ''हिन्दुस्तान में कहीं भी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा नहीं है. केवल पांच लाख का बीमा है, वो भी सीमित समय के लिए. वहीं, हम एक करोड़ से अधिक परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे.'' इसके अलावा सीएम ने अपनी प्रस्तावित सातों गारंटियों का जिक्र किया. लोहावट में उन्होंने कहा- ''सब एक होकर काम करो. फूट की बात आई थी, उससे आगे बढ़कर सबको संयुक्त रूप से काम करने की जरूरत है.'' इस दौरान सीएम ने 40 साल पहले परसराम मदरेणा, रामसिंह विश्नोई, खेतसिंह राठौड़, नरपतराम बरवड़ के साथ उनके गांवों के दौरे के बारे में भी बताया.

केरला में सरकार रिपीट हुई तो यहां क्यों नहीं : सीएम ने कहा- "केरल गया तो पता चला कि वहां कोरोना के प्रबंधन से सरकार बदलने का क्रम टूट गया. वहां सरकार रिपीट हुई तो हमने तो कोरोना उपचार प्रबंधन के साथ-साथ कई अच्छे काम किए हैं. ऐसे में यहां सरकार वापस क्यों रिपीट नहीं हो सकती.'' उन्होंने कहा- ''इसके लिए जरूरी है कि एमएलए जीत कर आएं. हमने फलोदी को जिला बनाया और लोहावट उसका हिस्सा है. हमने विजन 2030 रखा है. उसी विजन से फलोदी का विकास करेंगे." फलोदी में प्रत्याशी प्रकाश छंगाणी के लिए आयोजित सभा में गहलोत ने कहा- ''यह जीतेंगे तो ही हमारी सरकार बनेंगी और तभी हम विकास कर सकेंगे.''

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

मेरे साथ धोखा मत करना : लोहावट विधायक किशनाराम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- "भाजपा वाले भाई को भाई से लड़ा रहे हैं. आप लोग उनकी बातों में मत आना. मेरे साथ धोखा मत करना." दरअसल, लोहावट में कांग्रेस के बागी सत्यनाराण आरएलपी से चुनावी मैदान में हैं. इससे विश्नोइयों के वोट कटने तय हैं, जिसका सीधा नुकसान कांग्रेस को होगा. इससे बचने के लिए पार्टी प्रत्याशी लगातार लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने उक्त बातें कहीं.

बदल गया है भोपालगढ़ : वहीं, सीएम गहलोत ने भोपालगढ़ में सभा करते हुए कहा- ''जब पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो यहां आया था. आज तो भोपालगढ़ काफी बदल गया है.'' गहलोत ने कहा- "मेरी कलम की जो ताकत है, वो आप लोगों से ही है. आप लोगों ने मुझे बहुत सिखाया हैं. मैंने भी कोई कमी नहीं रखी है.'' सीएम आगे ने कहा- ''हमारी योजनाओं की तारीफ आज पूरे भारत में हो रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.