ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी में सीएचसी का औचक निरीक्षण, 2 डॉक्टर सहित 7 नर्सिंगकर्मी मिले अनुपस्थित - सीएचसी का औचक निरीक्षण

जोधपुर के लूणी में गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निर्देशक डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने धवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिसमें दो डॉक्टर सहित 7 नर्सिंगकर्मी अनुपस्थित पाए गए.

rajasthan news,jodhpur news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
जोधपुर: लूनी के धवा में सीएचसी का औचक निरीक्षण, दो डॉक्टर सहीत सात नर्सिंगकर्मी मिले अनुपस्थित
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:22 PM IST

लूणी (जोधपुर). जिले के संभागीय आयुक्त डॉ. अमित शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निर्देशक डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने धवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. बिष्ट ने बताया कि धवा सीएचसी की औचक निरीक्षण में 2 चिकित्सक, 7 नर्सिंगकर्मी और एक लेखाकार अनुपस्थित पाए गए.

उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्टाफ उपस्थित थे. वहीं उप निदेशक का कहना है कि निरीक्षण के दौरान लेबर रुम के निरीक्षण में पर्दा नहीं लगा था. साथ ही अस्पताल के बेड पर चादर भी नहीं बिछाई गई थी. उनका कहना है कि फार्मासिस्ट का पद रिक्त है और वहां का लैब भी बंद है.

बता दें कि, एलएएलटी कोविड ड्यूटी पर हैं. जिसकी वजह से एमएनडीव्हाई दवा की उपलब्धता की जानकारी नहीं दी जा सकी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरएनटीसीपी के 17 केस कम हैं, जिसके साथ-साथ टीकाकरण में भी असंतोषजनक परिणाम पाए गए हैं.

पढ़ें- भरतपुर: कायाकल्प योजना के तहत टीम ने जनाना अस्पताल का किया निरीक्षण

टूटी सड़कों पर खर्च होंगे 3 करोड़ रुपए

मानसून के दौर में शहर की सड़कों पर पानी का समुचित निकास नहीं होने से ज्यादातर सड़कें टूट चुकी हैं. कुछ जगह पर कई मीटर तक की सड़कें गड्ढों में भी तब्दील हो चुकी है. लचर ड्रेनेज सिस्टम के चलते ऐसे हालात जोधपुर में हर साल देखने को मिलते हैं.

अब नगर निगम ने जोधपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक करोड़ रुपए से इन टूटी हुई सड़कों को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है. हालांकि, सड़कों को पूरी तरह से ठीक बारिश रुकने के बाद ही किया जाएगा, इससे पहले गड्ढों को भरा जाएगा.

लूणी (जोधपुर). जिले के संभागीय आयुक्त डॉ. अमित शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निर्देशक डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने धवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. बिष्ट ने बताया कि धवा सीएचसी की औचक निरीक्षण में 2 चिकित्सक, 7 नर्सिंगकर्मी और एक लेखाकार अनुपस्थित पाए गए.

उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्टाफ उपस्थित थे. वहीं उप निदेशक का कहना है कि निरीक्षण के दौरान लेबर रुम के निरीक्षण में पर्दा नहीं लगा था. साथ ही अस्पताल के बेड पर चादर भी नहीं बिछाई गई थी. उनका कहना है कि फार्मासिस्ट का पद रिक्त है और वहां का लैब भी बंद है.

बता दें कि, एलएएलटी कोविड ड्यूटी पर हैं. जिसकी वजह से एमएनडीव्हाई दवा की उपलब्धता की जानकारी नहीं दी जा सकी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरएनटीसीपी के 17 केस कम हैं, जिसके साथ-साथ टीकाकरण में भी असंतोषजनक परिणाम पाए गए हैं.

पढ़ें- भरतपुर: कायाकल्प योजना के तहत टीम ने जनाना अस्पताल का किया निरीक्षण

टूटी सड़कों पर खर्च होंगे 3 करोड़ रुपए

मानसून के दौर में शहर की सड़कों पर पानी का समुचित निकास नहीं होने से ज्यादातर सड़कें टूट चुकी हैं. कुछ जगह पर कई मीटर तक की सड़कें गड्ढों में भी तब्दील हो चुकी है. लचर ड्रेनेज सिस्टम के चलते ऐसे हालात जोधपुर में हर साल देखने को मिलते हैं.

अब नगर निगम ने जोधपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक करोड़ रुपए से इन टूटी हुई सड़कों को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है. हालांकि, सड़कों को पूरी तरह से ठीक बारिश रुकने के बाद ही किया जाएगा, इससे पहले गड्ढों को भरा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.