ETV Bharat / state

जोधपुर के बालेसर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने मृतक आश्रित परिवारों से की मुलाकात

जोधपुर के बालेसर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बालेसर कस्बे में हाल ही में नेशनल हाईवे संख्या 125 पर ढ़ाढ़ंणिया गांव के सड़क हादसे में मृतक परिवारों से मिलकर उनको सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने अन्य शोक सभाओं में भी भाग लिया.

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 12:14 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:49 AM IST

जोधपुर न्यूज, Balesar Jodhpur news

बालेसर (जोधपुर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बालेसर कस्बे में हाल ही में कुछ दिन पूर्व नेशनल हाईवे संख्या 125 पर ढ़ाढ़ंणिया गांव के सड़क हादसे में मृतक परिवारों और अन्य शोक सभाओं में भाग लेकर शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उनको सांत्वना देते हुऐ ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया.

रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 27 सितंबर को ढ़ाढ़ंणिया सड़क हादसे में काल कवलित हुए ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता, अमृतनगर, जैतसर, तेना, शेरगढ, तिबणा, सेतरावा सहित कई गांवों में 16 परिवारों के घर जाकर उनको सांत्वना दी. उनको ढ़ांढस बंधवाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

जोधपुर सांसद ने शोक संतप्त परिवारों को दी सांत्वना

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: फरार 'पपला' के पीछे-पीछे पुलिस... एक महीने बाद भी नहीं आया हाथ

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीएम सहायता कोष से मिलने वाली सहायता राशि के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार घटनाओं की पुनरावृती रोकने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए. वहीं, इसके बाद वो बालेसर कस्बे में जैन कालोनी निवासी पतासी देवी पत्नी जसराज जैन के निधन पर उनके घर जाकर उनको सांत्वना दी.

इस मौके पंचायत समिति सदस्य सवाई सिंह इंदा, राणोसा प्रताप सिंह इंदा, पुखराज जैन, मदनलाल जैन, पारसमल, उमेशकुमार, महावीर जैंन, प्रमोद जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

बालेसर (जोधपुर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बालेसर कस्बे में हाल ही में कुछ दिन पूर्व नेशनल हाईवे संख्या 125 पर ढ़ाढ़ंणिया गांव के सड़क हादसे में मृतक परिवारों और अन्य शोक सभाओं में भाग लेकर शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उनको सांत्वना देते हुऐ ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया.

रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 27 सितंबर को ढ़ाढ़ंणिया सड़क हादसे में काल कवलित हुए ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता, अमृतनगर, जैतसर, तेना, शेरगढ, तिबणा, सेतरावा सहित कई गांवों में 16 परिवारों के घर जाकर उनको सांत्वना दी. उनको ढ़ांढस बंधवाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

जोधपुर सांसद ने शोक संतप्त परिवारों को दी सांत्वना

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: फरार 'पपला' के पीछे-पीछे पुलिस... एक महीने बाद भी नहीं आया हाथ

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीएम सहायता कोष से मिलने वाली सहायता राशि के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार घटनाओं की पुनरावृती रोकने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए. वहीं, इसके बाद वो बालेसर कस्बे में जैन कालोनी निवासी पतासी देवी पत्नी जसराज जैन के निधन पर उनके घर जाकर उनको सांत्वना दी.

इस मौके पंचायत समिति सदस्य सवाई सिंह इंदा, राणोसा प्रताप सिंह इंदा, पुखराज जैन, मदनलाल जैन, पारसमल, उमेशकुमार, महावीर जैंन, प्रमोद जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Intro:बालेसर ( जोधपुर )_ केन्द्रिय जल शक्ती मंत्री एंव जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बालेसर कस्बे में हाल ही में कुछ दिन पूर्व नेशनल हाई वे संख्या 125 पर ढाढंणिया गांव के सङक हादसे में मृतक परिवारों एंव अन्य शोक सभाओं में भाग लेकर शोक स्तृप्तं परिवारों से मिलकर उनको सांत्वना देते हुऐ ढांढस बंधाया एंव हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।Body:वीओ------रविवार को केन्द्रिय जल शक्ती मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने 27 सितम्बर को ढांढणिया संङक हादसे में काल कवलित हुऐ ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता,अमृतनगर,जैतसर,तेना,शेरगढ,तिबणा,सेतरावा सहित कई गांवो में जाकर 16 परिवारों के घर जाकर उनको सांत्वना दी । उनको ढांढस बंधवाते हुऐ हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । वही पीएम सहायता कोष से मिलने वाली सहायता राशी के बारे में जानकारी दी । उन्होने कहा की इस प्रकार घटनाओं की पुनरावृती रोकने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए। वही इसके बाद बालेसर कस्बे मेंं जैन कालोनी निवासी पतासी देवी पत्नी जसराज जैन के निधन पर उनके घर जाकर सांत्वना दी । इस मौके पंचायत समिति सदस्य सवाईसिंह इंदा ,राणोसा प्रतापसिंह इंदा,पुखराज जैन,मदनलाल जैन,पारसमल,उमेशकुमार,महावीर जैंन,प्रमोद जैंन सहित कई लोग उपस्थित थे।Conclusion:11
Last Updated : Oct 7, 2019, 3:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.