ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री शेखावत की शिकायत पर CBI ने किया RS फाउंडेशन का भंडाफोड़ - RS फाउंडेशन का भंडाफोड़

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर की गई शिकायत पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान के नाम पर ठगी करने वाले आरएस फाउंडेशन का भंडाफोड़ किया है. सीबीआई की माने तो आरएस फाउंडेशन के सुरेश कुमार वर्मा ने ठेके दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर भी ली है. राजस्थान और हरियाणा में उसने लोगों से सोलर वाटर प्लांट लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपए लिए थे.

jodhpur news, etv bharat hindi news
CBI ने किया RS फाउंडेशन का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:40 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर की गई शिकायत पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान के नाम पर ठगी करने वाले आरएस फाउंडेशन का भंडाफोड़ किया है. सीबीआई ने फाउंडेशन के संस्थापक सुरेश कुमार वर्मा और मैनेजर सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में इससे जुड़े कागजात और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

दरअसल, विगत मार्च में शेखावत को राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों से जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान से संबंधित कार्यों के ठेके दिलाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिली थी. केंद्रीय मंत्री ने सीबीआई में इसके बाबत शिकायत दर्ज कराई. जांच में सीबीआई ने पाया कि दिल्ली स्थित आरएस फाउंडेशन जोकि वाटर टैंक, सोलर वाटर पंप, बोरिंग और वाटर कनेक्शन दिलाने वाले एनजीओ के रूप में रजिस्टर्ड है, लोगों से जल जीवन मिशन के तहत कार्य कराने के नाम पर एमओयू/एग्रीमेंट करा रहा है.

फाउंडेशन कॉन्ट्रैक्टर्स को उसके और जलशक्ति मंत्रालय के बीच पत्राचार और समझौते के फर्जी कागजात दिखाता था. जिससे उन्हें विश्वास हो जाए कि वाकई फाउंडेशन और जलशक्ति मंत्रालय के बीच कोई समझौता हुआ है जो पूर्णतः असत्य है. सीबीआई ने आरएस फाउंडेशन के नई दिल्ली और लखनऊ स्थित कार्यालय और सुरेश कुमार वर्मा के लखनऊ स्थित आवास पर सर्च के दौरान फर्जी तरीके से किए गए 115 एमओयू/एग्रीमेंट, खाली और भरे हुए बैंक चेक समेत अन्य कागजात बरामद किए.

पढ़ेंः मानसून आने से पहले जयपुर शहर की व्यवस्थाओं को लेकर JDC ने किया दौरा

सीबीआई की माने तो आरएस फाउंडेशन के सुरेश कुमार वर्मा ने ठेके दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर भी ली है. राजस्थान और हरियाणा में उसने लोगों से सोलर वाटर प्लांट लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपए लिए थे. आरएस फाउंडेशन ने विभिन्न राज्यों में करोड़ों रुपए की सिक्योरिटी मनी भी वसूली है. सीबीआई के बड़े खुलासे के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा.

पढ़ेंः डीग जल महल को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने के निर्देश, तैयारियां जोरों पर

उन्होंने राज्यों को आगाह किया है कि वो तथ्यों की आधिकारिक जांच करें और ऐसे सभी विषयों को तुरंत मंत्रालय के संज्ञान में लाएं ताकि जल जीवन मिशन या जल शक्ति अभियान के नाम पर लोगों को ठगी से बचाया जा सके. केंद्रीय मंत्री की सजगता के चलते सीबीआई ने सही वक्त पर कार्रवाई कर इन दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद करोड़ों की ठगी के इस खेल का पर्दाफाश हो गया और साथ ही कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आने से बच गए.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर की गई शिकायत पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान के नाम पर ठगी करने वाले आरएस फाउंडेशन का भंडाफोड़ किया है. सीबीआई ने फाउंडेशन के संस्थापक सुरेश कुमार वर्मा और मैनेजर सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में इससे जुड़े कागजात और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

दरअसल, विगत मार्च में शेखावत को राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों से जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान से संबंधित कार्यों के ठेके दिलाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिली थी. केंद्रीय मंत्री ने सीबीआई में इसके बाबत शिकायत दर्ज कराई. जांच में सीबीआई ने पाया कि दिल्ली स्थित आरएस फाउंडेशन जोकि वाटर टैंक, सोलर वाटर पंप, बोरिंग और वाटर कनेक्शन दिलाने वाले एनजीओ के रूप में रजिस्टर्ड है, लोगों से जल जीवन मिशन के तहत कार्य कराने के नाम पर एमओयू/एग्रीमेंट करा रहा है.

फाउंडेशन कॉन्ट्रैक्टर्स को उसके और जलशक्ति मंत्रालय के बीच पत्राचार और समझौते के फर्जी कागजात दिखाता था. जिससे उन्हें विश्वास हो जाए कि वाकई फाउंडेशन और जलशक्ति मंत्रालय के बीच कोई समझौता हुआ है जो पूर्णतः असत्य है. सीबीआई ने आरएस फाउंडेशन के नई दिल्ली और लखनऊ स्थित कार्यालय और सुरेश कुमार वर्मा के लखनऊ स्थित आवास पर सर्च के दौरान फर्जी तरीके से किए गए 115 एमओयू/एग्रीमेंट, खाली और भरे हुए बैंक चेक समेत अन्य कागजात बरामद किए.

पढ़ेंः मानसून आने से पहले जयपुर शहर की व्यवस्थाओं को लेकर JDC ने किया दौरा

सीबीआई की माने तो आरएस फाउंडेशन के सुरेश कुमार वर्मा ने ठेके दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर भी ली है. राजस्थान और हरियाणा में उसने लोगों से सोलर वाटर प्लांट लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपए लिए थे. आरएस फाउंडेशन ने विभिन्न राज्यों में करोड़ों रुपए की सिक्योरिटी मनी भी वसूली है. सीबीआई के बड़े खुलासे के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा.

पढ़ेंः डीग जल महल को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने के निर्देश, तैयारियां जोरों पर

उन्होंने राज्यों को आगाह किया है कि वो तथ्यों की आधिकारिक जांच करें और ऐसे सभी विषयों को तुरंत मंत्रालय के संज्ञान में लाएं ताकि जल जीवन मिशन या जल शक्ति अभियान के नाम पर लोगों को ठगी से बचाया जा सके. केंद्रीय मंत्री की सजगता के चलते सीबीआई ने सही वक्त पर कार्रवाई कर इन दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद करोड़ों की ठगी के इस खेल का पर्दाफाश हो गया और साथ ही कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आने से बच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.