ETV Bharat / state

जोधपुर: जमीनी विवाद में व्यक्ति की मौत का मामला, 20 घंटे बाद शव उठाने के लिए राजी हुआ परिवार

जोधपुर के लोहावट में बुधवार को एक व्यक्ति की जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में गुरुवार को जाट समाज के लोग विभिन्न मांगों को लेकर शव नहीं उठाने पर अड़े रहे. करीब 20 घंटे की वार्ता के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार के मांगे मान ली हैं. जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर रवाना किया गया.

जोधपुर जमीनी विवाद मामला,  राजस्थान क्राइम की खबर , rajasthan latest crime news , ground dispute at jodhpur
जमीनी विवाद में व्यक्ति की मौत का मामला
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:08 PM IST

लोहावट (जोधपुर): लोहावट के शैतानसिंह नगर गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. ऐसे में गुरुवार को जाट समाज के लोग परिवार के लिए मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव नहीं उठाने पर अड़े हुए थे. करीब 20 घंटे के बाद प्रशासन मांगों को मानने के लिए राजी हुआ. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने शव को अस्पताल से उठाया.

जमीनी विवाद में व्यक्ति की मौत का मामला

बता दें कि शैतान सिंह नगर में जमीन को लेकर एक परिवार और उनके रिशतेदारों में पिछले 5-6 महीने से विवाद चल रहा था. विवाद के चलते एक पक्ष के लोग 8-10 वाहनों में सवार होकर रात को करीब 8 बजे शैतानसिंहनगर पहुंचे और चुतराराम जाट के घर को चारों तरफ से गाड़ियों से घेर लिया. इसके बाद दहशत फैलाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने चुतराराम पुत्र शैताराम जाट (41) पर कई फायर किए. फायरिंग की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चुतराराम को लोहावट के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

जिसके बाद मृतक के परिजन और जाट समाज के लोग बड़ी संख्या में लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लोहावट थानाधिकारी को निलंबित करने साथ ही मृतक परिवार के आश्रितों को 25 लाख का मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए और शव नहीं उठाने पर अड़ गए.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़ें: जोधपुर: जमीनी विवाद में व्यक्ति की मौत का मामला, मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव नहीं उठाने पर अड़े ग्रामीण

फिलहाल परिजनों की मांगे मान ली गई हैं. जिसके बाद परिजन भी अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए हैं. करीब 20 घंटे बाद शव को अस्पताल से हटाया गया और पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा गया.

लोहावट (जोधपुर): लोहावट के शैतानसिंह नगर गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. ऐसे में गुरुवार को जाट समाज के लोग परिवार के लिए मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव नहीं उठाने पर अड़े हुए थे. करीब 20 घंटे के बाद प्रशासन मांगों को मानने के लिए राजी हुआ. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने शव को अस्पताल से उठाया.

जमीनी विवाद में व्यक्ति की मौत का मामला

बता दें कि शैतान सिंह नगर में जमीन को लेकर एक परिवार और उनके रिशतेदारों में पिछले 5-6 महीने से विवाद चल रहा था. विवाद के चलते एक पक्ष के लोग 8-10 वाहनों में सवार होकर रात को करीब 8 बजे शैतानसिंहनगर पहुंचे और चुतराराम जाट के घर को चारों तरफ से गाड़ियों से घेर लिया. इसके बाद दहशत फैलाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने चुतराराम पुत्र शैताराम जाट (41) पर कई फायर किए. फायरिंग की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चुतराराम को लोहावट के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

जिसके बाद मृतक के परिजन और जाट समाज के लोग बड़ी संख्या में लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लोहावट थानाधिकारी को निलंबित करने साथ ही मृतक परिवार के आश्रितों को 25 लाख का मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए और शव नहीं उठाने पर अड़ गए.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़ें: जोधपुर: जमीनी विवाद में व्यक्ति की मौत का मामला, मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव नहीं उठाने पर अड़े ग्रामीण

फिलहाल परिजनों की मांगे मान ली गई हैं. जिसके बाद परिजन भी अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए हैं. करीब 20 घंटे बाद शव को अस्पताल से हटाया गया और पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.