ETV Bharat / state

जोधपुर: बस और कार की टक्कर, 3 की मौत, 2 घायल - 3 dies in bus and car collision

जोधपुर के आगोलाई के पास नेशनल हाईवे 125 पर बैल के अचानक आ जाने से कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से टकरा गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. 2 गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है. पोस्टमार्डम करवा कर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

bus and car collision in jodhpur,  3 dies in bus and car collision
बस और कार की टक्कर, 3 की मौत
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 10:03 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के नेशनल हाईवे 125 पर एक बस और कार की टक्कर हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर घायल हो गए हैं. कार के आगे अचानक से बैल आ गया. जिसके बाद कार बैल से टकरा गई और अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद सामने से सवारियों से भरी बस से कार टकरा गई. एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 2 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

नेशनल हाईवे 125 पर बैल के अचानक आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई थी

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के मुंडावर निवासी रवि कुमार का सलेक्शन द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुआ था. काउंसलिंग के बाद उसे बाड़मेर जिले के शिव तहसील में ज्वाइनिंग मिली थी. रवि को 2 सितंबर को ज्वाइन करना था. इसके लिए उसके शिक्षक भाई मुनेश कुमार अपने दोस्तों के साथ छोड़ने जा रहे थे. तभी आगोलाई के पास एक बैल अचानक से सड़क पर आ गया. कार बैल से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से टकरा गई.

पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला कल

स्लीपर बस जैसलमेर से आ रही थी. बस के आगे के हिस्से में कार फंस गई. जिसके चलते पांचों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरे हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से घायलों को बाहर निकाला. एंबुलेंस की मदद से घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मुनेश, लेखराज और भूरसिंह को मृत घोषित कर दिया. ज्वाइनिंग के लिए जा रहे रवि और सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे में बैल की भी मौत हो गई है. मृतक मुनेश तृतीय श्रेणी का शिक्षक था. हादसे के बारे में तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को एमडीएम मोर्चरी में रखवाया गया है. बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि मृतक के चाचा मलखान सिंह ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पोस्टमार्डम करवा कर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

बालेसर (जोधपुर). जिले के नेशनल हाईवे 125 पर एक बस और कार की टक्कर हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर घायल हो गए हैं. कार के आगे अचानक से बैल आ गया. जिसके बाद कार बैल से टकरा गई और अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद सामने से सवारियों से भरी बस से कार टकरा गई. एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 2 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

नेशनल हाईवे 125 पर बैल के अचानक आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई थी

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के मुंडावर निवासी रवि कुमार का सलेक्शन द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुआ था. काउंसलिंग के बाद उसे बाड़मेर जिले के शिव तहसील में ज्वाइनिंग मिली थी. रवि को 2 सितंबर को ज्वाइन करना था. इसके लिए उसके शिक्षक भाई मुनेश कुमार अपने दोस्तों के साथ छोड़ने जा रहे थे. तभी आगोलाई के पास एक बैल अचानक से सड़क पर आ गया. कार बैल से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से टकरा गई.

पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला कल

स्लीपर बस जैसलमेर से आ रही थी. बस के आगे के हिस्से में कार फंस गई. जिसके चलते पांचों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरे हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से घायलों को बाहर निकाला. एंबुलेंस की मदद से घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मुनेश, लेखराज और भूरसिंह को मृत घोषित कर दिया. ज्वाइनिंग के लिए जा रहे रवि और सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे में बैल की भी मौत हो गई है. मृतक मुनेश तृतीय श्रेणी का शिक्षक था. हादसे के बारे में तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को एमडीएम मोर्चरी में रखवाया गया है. बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि मृतक के चाचा मलखान सिंह ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पोस्टमार्डम करवा कर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.