ETV Bharat / state

जोधपुरः बोलेरो कैंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, तीन लोग घायल - jodhpur news

खरीद केन्द्र पर मूंगफली खाली कर लौट रहे ट्रैक्ट्रर ट्रॉली को बोलेरो कैम्पर ने टक्कर मारी दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.

Bolero and tractor collision in jodhpur, बोलेरा और ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर
बोलेरो की टक्कर से पलटी ट्रेक्टर टोली
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:15 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के कुई इंदा गांव में नेशनल हाई-वे संख्या 125 पर कुई इंदा के मुख्य चौराहे पर खरीद केन्द्र से मूंगफली खाली कर वापस अपने गांव चामू लौट रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बोलेरो केम्पर ने टक्कर मारी दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.

बोलेरो की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली

प्रत्यशदर्शियों ने बताया की चामु के किसान कुई इंदा मूंगफली खरीद केन्द्र से मूंगफली बेच कर वापिस जाते समय सड़क पार करने के दौरान अचानक आयी बोलेरो केम्पर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही आसपास के लोग दौड़ कर आये और सामने स्टोन कटिंग युनिट से क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर को सीधा कर नीचे दबे युवक को बाहर निकाला.

पढ़ें- शाहपुरा-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर केंटर-डंपर में भिड़ंत, एक घायल

वहीं हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मोतीसिंह पुत्र जबरसिंह उम्र 33 साल निवासी चामू, लखसिंह पुत्र नाथुसिंह उम्र 30 साल निवासी चामू, शंकराराम पुत्र किरताराम जाती भील उम्र 32 साल घायल हो गये. जिनको निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लाया गया जहां डॉ राहुल चौपड़ा, मेल नर्स जितेन्द्र सोनी, दीपाराम सांखला सहित लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर किया.

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के कुई इंदा गांव में नेशनल हाई-वे संख्या 125 पर कुई इंदा के मुख्य चौराहे पर खरीद केन्द्र से मूंगफली खाली कर वापस अपने गांव चामू लौट रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बोलेरो केम्पर ने टक्कर मारी दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.

बोलेरो की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली

प्रत्यशदर्शियों ने बताया की चामु के किसान कुई इंदा मूंगफली खरीद केन्द्र से मूंगफली बेच कर वापिस जाते समय सड़क पार करने के दौरान अचानक आयी बोलेरो केम्पर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही आसपास के लोग दौड़ कर आये और सामने स्टोन कटिंग युनिट से क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर को सीधा कर नीचे दबे युवक को बाहर निकाला.

पढ़ें- शाहपुरा-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर केंटर-डंपर में भिड़ंत, एक घायल

वहीं हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मोतीसिंह पुत्र जबरसिंह उम्र 33 साल निवासी चामू, लखसिंह पुत्र नाथुसिंह उम्र 30 साल निवासी चामू, शंकराराम पुत्र किरताराम जाती भील उम्र 32 साल घायल हो गये. जिनको निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लाया गया जहां डॉ राहुल चौपड़ा, मेल नर्स जितेन्द्र सोनी, दीपाराम सांखला सहित लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर किया.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_ जोधपुर जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के कुई इंदा गांव में नेशनल हाई वे संख्या 125 पर कुई इंदा के मुख्य चौराहे पर मूगंफली खरीद केन्द्र से मूगंफली खाली कर वापिस अपने गांव चामू लौट रहे एक ट्रेक्ट्रर ट्रोली को बोलेरो केम्पर ने टक्कर मारी जिससे ट्रेक्टर पर सवार तीन जनें ट्रेक्टर पलटने से घायल हो गये। जिनको निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लेकर आये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया ।Body:वीओ---- प्रत्यशदर्शियों ने बताया की चामु के किसान कुई इंदा मूगंफली खरीद केन्द्र से मूगंफली बेच कर वापिस जाते समय सङक पार करते समय अचानक आयी बोलेरो केम्पर ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी । जिससे ट्रेक्टर पलट गया । ट्रेक्टर पलटते ही आसपास के लोग दोङ कर आये एंव सामने स्टोन कटिगं युनिट से क्रेन बुलाकर ट्रेक्टर को सीधा कर उसके नीचे दबे युवक को बाहर निकाला। वही हादसे में ट्रेक्टर पर सवार मोतीसिंह पुत्र जबरसिंह उम्र 33 साल निवासी चामू,लखसिंह पुत्र नाथुसिंह उम्र 30 साल निवासी चामू,शंकराराम पुत्र किरताराम जाती भील उम्र 32 साल घायल हो गये। जिनको निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लाये जहां पर डा. राहुल चौपङा , मेल नर्स जितेन्द्र साेनी,दीपाराम सांखला सहित लोगो ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्ब्यूलेंस से जोधपुर रैफर किया ।Conclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.