बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के कुई इंदा गांव में नेशनल हाई-वे संख्या 125 पर कुई इंदा के मुख्य चौराहे पर खरीद केन्द्र से मूंगफली खाली कर वापस अपने गांव चामू लौट रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बोलेरो केम्पर ने टक्कर मारी दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.
प्रत्यशदर्शियों ने बताया की चामु के किसान कुई इंदा मूंगफली खरीद केन्द्र से मूंगफली बेच कर वापिस जाते समय सड़क पार करने के दौरान अचानक आयी बोलेरो केम्पर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही आसपास के लोग दौड़ कर आये और सामने स्टोन कटिंग युनिट से क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर को सीधा कर नीचे दबे युवक को बाहर निकाला.
पढ़ें- शाहपुरा-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर केंटर-डंपर में भिड़ंत, एक घायल
वहीं हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मोतीसिंह पुत्र जबरसिंह उम्र 33 साल निवासी चामू, लखसिंह पुत्र नाथुसिंह उम्र 30 साल निवासी चामू, शंकराराम पुत्र किरताराम जाती भील उम्र 32 साल घायल हो गये. जिनको निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लाया गया जहां डॉ राहुल चौपड़ा, मेल नर्स जितेन्द्र सोनी, दीपाराम सांखला सहित लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर किया.