जोधपुर. जिले के शेरगढ़ थाना पुलिस ने एक महिला को वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जैसमलेर के पोकरण के खेतोलाई से पांच जनों को हिरासत में लिया (5 accused arrested from Jaisalmer) है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल के निर्देशन में शेरगढ़ पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की. सभी आरोपियों को शेरगढ़ लाकर पूछताछ की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोकरण क्षेत्र निवासी महिला कुछ समय पहले अपने किसी रिश्तेदार के यहां शेरगढ़ क्षेत्र में आई थी. यहां एक बच्चे की गलती से महिला के नहाते हुए का वीडियो बन गया था. यह वीडियो कुछ लोगों के हाथ लग गया. वे इस वीडियो के सहारे महिला को लगातार परेशान कर रहे थे. वे उसे ब्लैकमेल कर बड़ी रकम की मांग करने लगे. हाल ही में आरोपियों ने 25 लाख रुपए की मांग की. रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के अनुसार आरोपियों की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने सोमवार को खेतोलाई में कार्रवाई कर उनको हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: #JeeneDo: इंस्टाग्राम से निकाला महिला का फोटो, आपत्तिजनक ऑडियो जोड़ कर किया वायरल