लूणी (जोधपुर). लूणी कस्बे में शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी किया. वहीं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार को ज्ञापन सौंपा.
वहीं भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव और लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है.
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होते हुए भी बलात्कार, लुटमार और दिनदहाड़े फायरिंग जैसी वारदातें हो रही हैं. वहीं किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता, बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण वादे किए थे, जिनमें से अधिकतर वादे सिर्फ कोरा आश्वासन ही बनकर रह गए हैं.
वहीं भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बाद सरकार की ओर से सत्ता में आने से पहले किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग की है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.