ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : ऐतिहासिक जनादेश से राजस्थान में सरकार बनाएंगे, लोकसभा चुनाव में मिशन 25 की बनेगी हैट्रिक- सुधांशु त्रिवेदी

जोधपुर में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गहलोत सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई. बस आपसी द्वंद और वैमनस्य देखने को मिला.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
BJP National Spokesperson Sudhanshu Trivedi
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 10:48 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी.

जोधपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में जनादेश भाजपा से अधिक मिला, लेकिन वो जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई. आपसी द्वंद और वैमनस्य इनके बीच देखने को मिला.

पूरी सीटें जीतने की हैट्रिक : उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने जा रही थी, वह (अशोक गहलोत) बागी हो गए, उनके प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा भी बागी हो गए. इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी बागी खेमे में चले गए. ऐसा अद्भुत दृश्य देश में सिर्फ राजस्थान में नजर आया. उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 में चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म करेंगे. इसका सबसे पहला प्रयोग राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपराधियों के खिलाफ नहीं किया, बल्कि अपने उन मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ किया, जो पायलट के पक्ष में थे. त्रिवेदी ने दावा किया कि इस चुनाव में हम एतिहासिक जनादेश के साथ सारकार बनाएंगे और लोकसभा चुनाव में पूरी सीटें जीतने की हैट्रिक बनाएंगे.

पढ़ें. जयपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे डॉ अरुण चतुर्वेदी, बोले-झूठ की बुनियाद पर खड़ी है अशोक गहलोत सरकार

जिसे जरूरत उसे सहायता मिले : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि समाज के गरीब-निर्धन व्यक्ति को जनकल्याण के तहत सहायता करना हर सरकार का काम है. उन्होंने दावा किया कि जब 80 करोड़ लोगों को खाद्यान की जरूरत थी, हमने दिया. जब 50 करोड़ लोगों को इलाज की जरूरत थी, हमने दिया था. जिसको आवश्यकता थी उसको ईमानदारी से दिया. कांग्रेस तो चुनाव को देखकर काम करने वाली पार्टी है. 1970 में गरीबी हटाओं का नारा देने वाले 2013 में खाद्य सुरक्षा कानून लेकर आए थे. त्रिवेदी ने तंज कसा कि देश की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अमेरिका में प्रधानमंत्री डिफेंस डील कर रहे थे. उस समय बिहार की राजधानी पटना में भी डिफेंस डील चल रही थी. इसमें एक तरफ कोयला घोटाले वाले, शराब घोटाले वाले, भर्ती घोटाले वाले जो चारा घोटाला वालों की सदारत में थे.

अब तो गहलोत तेरी खैर नहीं : त्रिवेदी से पूछा गया कि भाजपा में नारे लगते रहते हें कि मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं इसका क्या असर रहेगा. इस पर त्रिवेदी ने कहा कि यह सब बातें पुरानी हो गई हैं. अब तो गहलोत तेरी खैर नहीं यह चल रहा है. प्रेसवार्ता में उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे. त्रिवेदी जोधपुर में भाजपा के बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाग लेने आए थे.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी.

जोधपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में जनादेश भाजपा से अधिक मिला, लेकिन वो जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई. आपसी द्वंद और वैमनस्य इनके बीच देखने को मिला.

पूरी सीटें जीतने की हैट्रिक : उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने जा रही थी, वह (अशोक गहलोत) बागी हो गए, उनके प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा भी बागी हो गए. इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी बागी खेमे में चले गए. ऐसा अद्भुत दृश्य देश में सिर्फ राजस्थान में नजर आया. उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 में चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म करेंगे. इसका सबसे पहला प्रयोग राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपराधियों के खिलाफ नहीं किया, बल्कि अपने उन मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ किया, जो पायलट के पक्ष में थे. त्रिवेदी ने दावा किया कि इस चुनाव में हम एतिहासिक जनादेश के साथ सारकार बनाएंगे और लोकसभा चुनाव में पूरी सीटें जीतने की हैट्रिक बनाएंगे.

पढ़ें. जयपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे डॉ अरुण चतुर्वेदी, बोले-झूठ की बुनियाद पर खड़ी है अशोक गहलोत सरकार

जिसे जरूरत उसे सहायता मिले : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि समाज के गरीब-निर्धन व्यक्ति को जनकल्याण के तहत सहायता करना हर सरकार का काम है. उन्होंने दावा किया कि जब 80 करोड़ लोगों को खाद्यान की जरूरत थी, हमने दिया. जब 50 करोड़ लोगों को इलाज की जरूरत थी, हमने दिया था. जिसको आवश्यकता थी उसको ईमानदारी से दिया. कांग्रेस तो चुनाव को देखकर काम करने वाली पार्टी है. 1970 में गरीबी हटाओं का नारा देने वाले 2013 में खाद्य सुरक्षा कानून लेकर आए थे. त्रिवेदी ने तंज कसा कि देश की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अमेरिका में प्रधानमंत्री डिफेंस डील कर रहे थे. उस समय बिहार की राजधानी पटना में भी डिफेंस डील चल रही थी. इसमें एक तरफ कोयला घोटाले वाले, शराब घोटाले वाले, भर्ती घोटाले वाले जो चारा घोटाला वालों की सदारत में थे.

अब तो गहलोत तेरी खैर नहीं : त्रिवेदी से पूछा गया कि भाजपा में नारे लगते रहते हें कि मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं इसका क्या असर रहेगा. इस पर त्रिवेदी ने कहा कि यह सब बातें पुरानी हो गई हैं. अब तो गहलोत तेरी खैर नहीं यह चल रहा है. प्रेसवार्ता में उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे. त्रिवेदी जोधपुर में भाजपा के बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाग लेने आए थे.

Last Updated : Jun 24, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.