ETV Bharat / state

Birthday politics in Jodhpur: चुनावी साल में टिकट के दावेदार जन्मदिन पार्टी के तहत जुटा रहे समर्थक - BJP contenders in Jodhpur

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए टिकट के दावेदारों ने अपने-अपने तरीके से जन समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है. नेता अपने जन्मदिन को भी भुना रहे हैं.

Birthday politics in Jodhpur, contenders of tickets celebrating birthday for public support
Birthday politics in Jodhpur: चुनावी साल में टिकट के दावेदार जन्मदिन पार्टी के तहत जुटा रहे समर्थक
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:27 PM IST

जोधपुर. विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा में दावेदारों की लंबी फेरहिस्त सामने आ रही है. कई नेता अपने अपने ढंग से अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जतन करने लगे हैं. खास तौर से इस दौरान अगर किसी दावेदार का जन्मदिन है, तो वह उसके लिए स्वर्ण अवसर से कम नहीं है. जोधपुर में भाजपा व कांग्रेस के कई दावेदार अपने जन्मदिन पर बड़े आयोजन कर भीड़ एकत्र कर रहे हैं. अपने समर्थकों के मार्फत लोगों का मन भी ले रहे हैं और चुनाव में जाने की बात भी कही जा रही है.

पूर्व जिलाध्यक्ष ने मनाया जन्मदिनः हाल ही में बीजेपी-कांग्रेस के तीन दावेदारों ने अपने जन्मदिन पर भव्य आयोजन कर अन्य दावेदारों की नींद उड़ा दी है. इन आयोजनों को इतना बड़ा किया जा रहा है, जिससे संगठन तक बात पहुंचे कि समर्थक बहुत ज्यादा हैं. हाल ही में जोधपुर शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया. वसुंधरा समर्थक माने जाने वाले जोशी सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से दो चुनावों से दावेदारी कर रहे हैं. जोशी ने 8 अगस्त को अपने जन्मदिन के दिन गौशाला में सेवा की, वाल्मिकी बस्तियों में गए. बाजारों में उनके लोगों ने केक काटे और शाम को बड़ा आयोजन किया जिसमें संत भी शामिल हुए.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: जिन महिलाओं और युवाओं के लिए तय किया 50 फीसदी कोटा, उनकी पैरवी कौन करेगा, यह है हालात

प्रदेश उपाध्यक्ष ने करवाया रक्तदानः पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारियां ने 10 अगस्त को अपना 69वां जन्मदिन मनाया. इस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन्मदिन पर रक्तदाताओं को हेलमेट वितरण किए गए. पंचारिया ने कहा कि हमारी पार्टी में उम्मीदवार कमल का फूल होता है. पंचारिया मूलत फलौदी के हैं. लेकिन लगातार जोधपुर में संगठन में काम किया. ऐसे में अब उनकी सूरसागर से दावेदारी मानी जा रही है. पंचारिया जोधपुर संगठन में भी लंबे समय तक पदाधिकारी रह चुके हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election : बसपा ने करौली और खेतड़ी के घोषित किए प्रत्याशी, पूर्व विधायक पूरणमल सैनी का कटा टिकट, अब तक 5 टिकट फाइनल

भामाशाह ने खुद को घोषित किया जनसेवकः जोधपुर में भामाशाह के रूप में स्थापित हुए डॉ पप्पूराम डारा भी चुनाव लड़ने की कतार में लग गए हैं. कोरोना के दौरान करोड़ों रुपए सीएम कोष में देने वाले डारा बिश्नोई जाति से आते हैं. 10 अगस्त को उन्होंने अपना 54वां जन्मदिन फलौदी में मनाया. उन्होंने अपने पोस्टर्स में खुद को जनसेवक फलौदी विधानसभा क्षेत्र के रूप में प्रचारित करना शुरू किया है. वे कांग्रेस से यहां दावेदार हैं. अपने जन्मदिन पर डारा ने 7 हजार से ज्यादा पौधों को रोपा.

पढ़ें: कांग्रेस की रणनीतिः चुनाव से पहले संगठन के नेताओं को नियुक्ति, जिन्हें टिकट नहीं, उनके लिए बनाया ये प्लान

क्यों है फलौदी और सूरसागर पर नजरः जोधपुर में सूरसागर विधानसभा से विधायक सूर्यकांता व्यास 86 वर्ष की हो चुकी हैं. ऐसे में उनकी जगह नया चेहरा आना तय है. इसलिए भाजपा में दावेदार बढ़ रहे हैं. इसी तरह से फलौदी में कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. ऐसे में पार्टी वहां पर भी बदलाव कर सकती है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों से नए चेहरे दावेदारी कर रह रहे हैं. आने वाले दिनों कई अन्य दावेदार भी अपने जन्मदिन आने परे बर्थडे पॉलिटिक्स का सहारा ले सकते हैं.

जोधपुर. विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा में दावेदारों की लंबी फेरहिस्त सामने आ रही है. कई नेता अपने अपने ढंग से अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जतन करने लगे हैं. खास तौर से इस दौरान अगर किसी दावेदार का जन्मदिन है, तो वह उसके लिए स्वर्ण अवसर से कम नहीं है. जोधपुर में भाजपा व कांग्रेस के कई दावेदार अपने जन्मदिन पर बड़े आयोजन कर भीड़ एकत्र कर रहे हैं. अपने समर्थकों के मार्फत लोगों का मन भी ले रहे हैं और चुनाव में जाने की बात भी कही जा रही है.

पूर्व जिलाध्यक्ष ने मनाया जन्मदिनः हाल ही में बीजेपी-कांग्रेस के तीन दावेदारों ने अपने जन्मदिन पर भव्य आयोजन कर अन्य दावेदारों की नींद उड़ा दी है. इन आयोजनों को इतना बड़ा किया जा रहा है, जिससे संगठन तक बात पहुंचे कि समर्थक बहुत ज्यादा हैं. हाल ही में जोधपुर शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया. वसुंधरा समर्थक माने जाने वाले जोशी सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से दो चुनावों से दावेदारी कर रहे हैं. जोशी ने 8 अगस्त को अपने जन्मदिन के दिन गौशाला में सेवा की, वाल्मिकी बस्तियों में गए. बाजारों में उनके लोगों ने केक काटे और शाम को बड़ा आयोजन किया जिसमें संत भी शामिल हुए.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: जिन महिलाओं और युवाओं के लिए तय किया 50 फीसदी कोटा, उनकी पैरवी कौन करेगा, यह है हालात

प्रदेश उपाध्यक्ष ने करवाया रक्तदानः पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारियां ने 10 अगस्त को अपना 69वां जन्मदिन मनाया. इस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन्मदिन पर रक्तदाताओं को हेलमेट वितरण किए गए. पंचारिया ने कहा कि हमारी पार्टी में उम्मीदवार कमल का फूल होता है. पंचारिया मूलत फलौदी के हैं. लेकिन लगातार जोधपुर में संगठन में काम किया. ऐसे में अब उनकी सूरसागर से दावेदारी मानी जा रही है. पंचारिया जोधपुर संगठन में भी लंबे समय तक पदाधिकारी रह चुके हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election : बसपा ने करौली और खेतड़ी के घोषित किए प्रत्याशी, पूर्व विधायक पूरणमल सैनी का कटा टिकट, अब तक 5 टिकट फाइनल

भामाशाह ने खुद को घोषित किया जनसेवकः जोधपुर में भामाशाह के रूप में स्थापित हुए डॉ पप्पूराम डारा भी चुनाव लड़ने की कतार में लग गए हैं. कोरोना के दौरान करोड़ों रुपए सीएम कोष में देने वाले डारा बिश्नोई जाति से आते हैं. 10 अगस्त को उन्होंने अपना 54वां जन्मदिन फलौदी में मनाया. उन्होंने अपने पोस्टर्स में खुद को जनसेवक फलौदी विधानसभा क्षेत्र के रूप में प्रचारित करना शुरू किया है. वे कांग्रेस से यहां दावेदार हैं. अपने जन्मदिन पर डारा ने 7 हजार से ज्यादा पौधों को रोपा.

पढ़ें: कांग्रेस की रणनीतिः चुनाव से पहले संगठन के नेताओं को नियुक्ति, जिन्हें टिकट नहीं, उनके लिए बनाया ये प्लान

क्यों है फलौदी और सूरसागर पर नजरः जोधपुर में सूरसागर विधानसभा से विधायक सूर्यकांता व्यास 86 वर्ष की हो चुकी हैं. ऐसे में उनकी जगह नया चेहरा आना तय है. इसलिए भाजपा में दावेदार बढ़ रहे हैं. इसी तरह से फलौदी में कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. ऐसे में पार्टी वहां पर भी बदलाव कर सकती है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों से नए चेहरे दावेदारी कर रह रहे हैं. आने वाले दिनों कई अन्य दावेदार भी अपने जन्मदिन आने परे बर्थडे पॉलिटिक्स का सहारा ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.