ETV Bharat / state

जोधपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 1:11 PM IST

जोधपुर के लोहावट में एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट पर लोहावट थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामल दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

road accident in jodhpur, जोधपुर में सड़क हादसा
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत

लोहावट (जोधपुर). लोहावट के देवराजनाडा के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार की युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया की मांगीलाल मिरासी निवासी जाटावास ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसका भांजा राजु खां मिरासी निवासी चामु उसके साथ नलकूप पर कार्य करता है. राजु खां लोहावट से छिला बाईक पर जा रहा था.

पढ़ेंः डूंगरपुर: टीनू हत्याकांड के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार, लड़की से छेड़छाड़ के विरोध में की थी हत्या

रास्ते में देवराजनाडा के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे लोहावट सीएचसी में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर लोहावट थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामल दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 10 से अधिक लोग घायल

धौलपुर. नादनपुर थाना एरिया में बाबू महाराज मंदिर के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गए. ट्राली में 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से करीब 10 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव कोरी पुरा से सरमथुरा इलाके के बरौली गांव में शादी का भात न्योतने के लिए जा रहे थे. सरमथुरा नागपुर रोड पर स्थित बाबू महाराज मंदिर के पास ट्रैक्टर के आगे का पहिया निकल गया, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली के नीचे दबे सभी महिला एवं पुरुषों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

पढ़ेंः CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया

इनमें 25 वर्षीय रेनू, 30 वर्षीय लाड़बाई, 40 वर्षीय सुनीता, 55 वर्षीय बतासिया, 45 वर्षीय राधा, 18 वर्षीय मनीषा, 18 वर्षीय रेनू, 40 वर्षीय धर्मवाई, 60 वर्षीय किम्मू, 20 वर्षीय नीतू और 8 वर्षीय वालिका उकेश गंभीर घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरमथुरा के सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां पर दो महिलाओं की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उधर, नादनपुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

लोहावट (जोधपुर). लोहावट के देवराजनाडा के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार की युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया की मांगीलाल मिरासी निवासी जाटावास ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसका भांजा राजु खां मिरासी निवासी चामु उसके साथ नलकूप पर कार्य करता है. राजु खां लोहावट से छिला बाईक पर जा रहा था.

पढ़ेंः डूंगरपुर: टीनू हत्याकांड के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार, लड़की से छेड़छाड़ के विरोध में की थी हत्या

रास्ते में देवराजनाडा के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे लोहावट सीएचसी में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर लोहावट थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामल दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 10 से अधिक लोग घायल

धौलपुर. नादनपुर थाना एरिया में बाबू महाराज मंदिर के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गए. ट्राली में 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से करीब 10 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव कोरी पुरा से सरमथुरा इलाके के बरौली गांव में शादी का भात न्योतने के लिए जा रहे थे. सरमथुरा नागपुर रोड पर स्थित बाबू महाराज मंदिर के पास ट्रैक्टर के आगे का पहिया निकल गया, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली के नीचे दबे सभी महिला एवं पुरुषों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

पढ़ेंः CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया

इनमें 25 वर्षीय रेनू, 30 वर्षीय लाड़बाई, 40 वर्षीय सुनीता, 55 वर्षीय बतासिया, 45 वर्षीय राधा, 18 वर्षीय मनीषा, 18 वर्षीय रेनू, 40 वर्षीय धर्मवाई, 60 वर्षीय किम्मू, 20 वर्षीय नीतू और 8 वर्षीय वालिका उकेश गंभीर घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरमथुरा के सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां पर दो महिलाओं की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उधर, नादनपुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.