जोधपुर. जिले में पुलिस कमिश्नरेट में बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 10 से 15 दिनों में जोधपुर में लगभग 3 से 4 ऐसी घटनाएं देखने को मिली है. जहां बदमाश रात में बेखौफ होकर सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं, तो वह पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसी ही एक घटना मंगलवार देर रात जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र से सामने आई है.
कार में सवार एक परिवार बाजार से घर जा रहा. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की. जिसके बाद बादमाशों ने कार चालक का पीछा कर घर के बाहर खड़ी कार तोड़ दिया जाता है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित पक्ष ने बताया कि रात को करीब 11 बजे के आसपास बाजार से घर जा रहे थे. तभी दो बाइक पर तीन बदमाश आए और उनका रास्ता रोकने की कोशिश की. पीड़ित परिवार के गाड़ी नहीं रोकने पर बदमाशों ने उनका पीछा कर उनके घर तक पहुंच गए. जहां बादमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार पर लोहे के सरिए से तोड़फोड़ की गई और तीनों बदमाश मौके से भाग गए.
यह पूरी घटना पीड़ित परिवार के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार सहित समाज के लोग चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित परिवार ने 3 दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात की गई थी और बताया गया था कि कुछ लोग रंगदारी के लिए धमकियां दे रहे हैं.
जिस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर से मिलने को कहा साथ ही पुलिस कमिश्नर को पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे. लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस से बेखौफ होकर बदमाश खुलेआम धमकियां दे रहे हैं. घर के बाहर जाकर तोड़फोड़ कर रहे हैं.